logo-image

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती जारी, जानिए दिल्ली और मुंबई का रेट

दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल की कीमत 42 पैसे घटकर 74.07 रुपये प्रति लीटर और डीजल 40 पैसे घटकर 68.89 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

Updated on: 27 Nov 2018, 08:09 AM

नई दिल्ली:

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है. दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल की कीमत 42 पैसे घटकर 74.07 रुपये प्रति लीटर और डीजल 40 पैसे घटकर 68.89 रुपये प्रति लीटर हो गया है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल कीमतों में लगातार कमी के कारण पिछले एक महीने से ज्यादा समय से भारत में पेट्रोल और डीजल के भाव घटने का सिलसिला जारी है, जिससे आम लोगों को महंगाई से राहत मिली है.

पेट्रोल और डीजल में लगातार कटौती को विधानसभा चुनावों से देखा जा रहा है. इससे पहले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के वक्त भी लगातार तेल की कीमतों में कटौती की गई थी लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई थी और सभी रिकॉर्ड टूट गए थे.

लगातार आलोचनाओं का शिकार होने के बाद सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में 2.50 रुपये कटौती की थी. जिसके बाद कई राज्यों ने भी कटौती की थी. केंद्र सरकार द्वारा उत्पाद कर में कटौती की नई घोषणा से पूर्व पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 19.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर उत्पाद शुल्क 15.33 रुपये प्रति लीटर था.

और पढ़ें : फिर बन सकते हैं नोटबंदी जैसे हालात, हजारों लोगों की जाएंगी नौकरियां

गौरतलब है कि इस साल देश में पेट्रोल और डीजल के दाम अब तक के उच्चतम स्तर पर चली गई थी और लगातार अपने रिकॉर्ड को तोड़ते जा रही थी. सरकारी तेल कंपनियां पिछले साल (2017) जून से रोजाना तेल के दामों को निर्धारित कर रही हैं.

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 3 अक्टूबर के बाद ब्रेंट क्रूड के दाम में 30 फीसदी से ज्यादा जबकि अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई के भाव में करीब 33 फीसदी की कमी आई है. हालांकि, बीते सप्ताह आई भारी गिरावट के बाद कच्चे तेल के दाम में रिकवरी देखी जा रही है.

और पढ़ें : सरकार खोल रही 65 हजार Petrol Pump, ऐसे करें 24 दिसंबर तक अप्‍लाई

हालांकि, बाजार के जानकार बताते हैं कि कच्चे तेल के दाम में फिलहाल उठाव की संभावना कम दिख रही है, जबकि इस बात की प्रबल संभावना है कि 6 दिसंबर को वियना में ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पेट्रोलियम एक्सपोर्टिग कंट्रीज यानी (OPEC) की बैठक में सउदी अरब तेल की आपूर्ति घटाने पर जोर डालेगा.