logo-image

Parliament Winter Session: राज्यसभा में पीएम मोदी ने NCP और BJD की तारीफ की

आज यानी कि सोमवार 18 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है. इस सत्र में सरकार कई अहम बिल पेश करेगी, जिसमें नागरिकता (संशोधन) विधयेक 2019 भी होगा.

Updated on: 18 Nov 2019, 05:33 PM

नई दिल्ली:

आज यानी  कि सोमवार 18 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है. इस सत्र में सरकार कई अहम बिल पेश करेगी, जिसमें नागरिकता (संशोधन) विधयेक 2019 भी होगा. ये बिल सरकार के मुख्य एजेंडा में शामिल है, जिस प्रकार मानसून सत्र के दौरान जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 को प्रमुखता दी थी. बीजेपी के नेतृत्व में केंद्र सरकार इस सत्र के दौरान नागरिकता (संशोधन) विधयेक को पास करवाना चाहेगी.

बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार ने जिन विधेयकों को पास करने को लेकर मंजूरी प्रदान की है उनकी सूची में नागरिकता (संशोधन) विधयेक 2019 को 16वें नंबर पर रखा गया है.

वहीं सत्र के पहले दिन सरकार चिटफंड (संशोधन) विधेयक 2019 का पारित करवा सकती है. इस विधेयक का मकसद चिटफंड सेक्टर के सुचारु विकास को सुगम बनाते हुए उद्योग जिन बाधाओं से जूझ रहा है उसे दूर करना है. इस विधेयक से चिटफंड योजनाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी और इसके ग्राहकों को सुरक्षा मिलेगी.

 

 

calenderIcon 14:49 (IST)
shareIcon

 राज्यसभा में एनसीपी और बीजेडी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि उनके सांसद कभी वेल में नहीं जाते हैं और ऐसा नियम उन्होंने खुद के लिए बनाया है: पीएम नरेंद्र मोदी

calenderIcon 14:44 (IST)
shareIcon

इसी सदन ने जीएसटी के रूप में वन नेशन-वन टैक्स की ओर समहति बनाकर देश को दिशा देने का काम किया है. देश की एकता और अखंडता के लिए अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाने की शुरुआत पहले इसी सदन में हुई, उसके बाद लोकसभा में ये हुआ: पीएम मोदी 

calenderIcon 14:48 (IST)
shareIcon

अटल विहारी वाजपेयी जी ने 2003 में राज्यसभा के 200वें सत्र के दौरान कहा था कहा था, किसी को भी हमारे सेकंड हाउस को सेकंडरी हाउस बनाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए: पीएम मोदी

calenderIcon 14:40 (IST)
shareIcon

हमारे संविधान निर्माताओं ने हम लोगों को जो दायित्व दिया है, हमारी प्राथमिकता है कल्याणकारी राज्य लेकिन उसके साथ हमारी जिम्मेदारी है राज्यों का भी कल्याण. राज्य और केंद्र मिल करके देश को आगे बढ़ा सकते हैं: पीएम मोदी 

calenderIcon 14:37 (IST)
shareIcon

राज्यसभा का फायदा है कि यहां वैज्ञानिक, कलाकार और खिलाड़ी जैसे तमाम व्यक्ति आते हैं जो लोकतांत्रिक तरीके से चुने नहीं जाते हैं. बाबा साहेब इसके सबसे बड़े उदाहरण हैं. वो लोक सभा के लिए नहीं चुने जा सके लेकिन वे राज्यसभा पहुंचे. बाबा साहेब अंबेडकर के कारण देश को बहुत कुछ प्राप्त हुआ: प्रधानमंत्री मोदी

calenderIcon 14:36 (IST)
shareIcon

हमारे देश में एक लंबा कालखंड ऐसा था जब विपक्ष जैसा कुछ खास नहीं था. उस समय शासन में बैठे लोगों को इसका बड़ा लाभ भी मिला. लेकिन उस समय भी सदन में ऐसे अनुभवी लोग थे जिन्होंने शासन व्यवस्था में निरंकुशता नहीं आने दी. ये हम सबके लिए स्मरणीय है: पीएम मोदी

calenderIcon 14:35 (IST)
shareIcon

इस सदन का एक और लाभ भी है कि हर किसी के लिए चुनावी अखाड़ा पार करना बहुत सरल नहीं होता है, लेकिन देशहित में उनकी उपयोगिता कम नहीं होती है, उनका अनुभव, उनका सामर्थ्य मूल्यवान होता है: पीएम मोदी

calenderIcon 14:34 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा- इसी सदन ने सामान्य वर्ग के 10 प्रतिशत आरक्षण का बिल पास किया लेकिन देश में कहीं तनाव नहीं हुआ. इसके साथ ही 3 तलाक बिल पास कर RS ने महिलाओं के सशक्तिकरण का काम किया. 

calenderIcon 14:33 (IST)
shareIcon

कई महत्वपूर्ण बिल यहां पास हुए जो देश को चलाने का आधार बने हैं. मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि ऐसे कई महत्वपूर्ण फैसलों में शामिल होने का मुझे मौका मिला है: पीएम मोदी

calenderIcon 14:31 (IST)
shareIcon

सदन में अनेकता में एकता दिखती है, स्थायित्व और विविधिता इस सदन की खासियत है- मोदी

calenderIcon 14:29 (IST)
shareIcon

भारत की विकास यात्रा में निचले सदन से जमीन से जुड़ी चीजों का प्रतिबिंब झलकता है, तो उच्च सदन से दूर दृष्टि का अनुभव होता है: पीएम मोदी

calenderIcon 14:29 (IST)
shareIcon

अनुभव कहता है संविधान निर्माताओं ने जो व्यवस्था दी वो कितनी उपयुक्त रही है. कितना अच्छा योगदान इसने दिया है. जहां निचला सदन जमीन से जुड़ा है, तो उच्च सदन दूर तक देख सकता है: पीएम मोदी

calenderIcon 14:28 (IST)
shareIcon

राज्यों का प्रतिनिधित्व यहां प्राथमिकता है. भारत की विविधता, भारत की अनेकता के एकता का जो सूत्र है वह इस सदन में नजर आता है: पीएम मोदी

calenderIcon 14:27 (IST)
shareIcon

पीएम ने कहा- लोकसभा भंग होती है लेकिन राज्यसभा न कभी भंग होती है और न कभी होना है. राज्यों का प्रतिनिधित्व भी यहां तय है इसलिए यहां विविधता भी है.

calenderIcon 14:26 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा- 250 सत्र ये अपने आप में समय व्यतीत हुआ ऐसा नहीं है. एक विचार यात्रा रही. समय बदलता गया, परिस्थितियां बदलती गई और इस सदन ने बदली हुई परिस्थितियों को आत्मसात करते हुए अपने को ढालने का प्रयास किया. सदन के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं. 

calenderIcon 14:26 (IST)
shareIcon

राज्य सभा के 250वें सत्र के दौरान मैं यहां उपस्थित सभी सांसदों को बधाई देता हूं. 250 सत्रों की ये जो यात्रा चली है, उसमें जिन-जिन सांसदों ने योगदान दिया है वो सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं. मैं उनका आदरपूर्वक स्मरण करता हूं: पीएम मोदी

calenderIcon 14:25 (IST)
shareIcon

250 सत्रों में विचारयात्रा आगे बढ़ी है, ये भारत कि विकास यात्रा है. मोदी

calenderIcon 14:23 (IST)
shareIcon

राज्यसभा ने इतिहास बनाया, इतिहास का हिस्सा भी रहा- पीएम मोदी

calenderIcon 14:22 (IST)
shareIcon

राज्यसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- सदन ने बदली हुई परिस्थितियों के मुताबिक खुक को ढाला.

calenderIcon 14:21 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने राज्यसभा में बोलना शुरू किया.

calenderIcon 14:18 (IST)
shareIcon

लोकसभा की कार्यवाही 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

calenderIcon 14:16 (IST)
shareIcon

सभापति वेंकैया नायडू ने सदस्यों को किया संबोधित

दोपहर 2 बजे राज्यसभा की कार्यवाही वापस शुरू हुई. सभापति वेंकैया नायडू ने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्यसभा के 250वें सत्र का हिस्सा होना एक बड़ी बात है. मैं आप लोगों को बधाई देता हूं.

calenderIcon 14:13 (IST)
shareIcon

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है.

calenderIcon 13:43 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी संसद को करेंगे संबोधन

पीएम नरेंद्र मोदी राज्यसभा में दोपहर 2 बजे के करीब बोलेंगे. राज्यसभा के 250वें सत्र को लेकर विशेष चर्चा होगी: पीएमओ



calenderIcon 13:46 (IST)
shareIcon

पानी जैसे मुद्दे पर कभी हमने राजनीति नहीं की- रामविलास पासवान

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने लोकसभा में कहा, '21 राज्यों में जल गुणवत्ता की जांच में मुंबई का पानी सबसे बेहतर और दिल्ली का पानी सबसे खराब पाया गया. पानी जैसे मुद्दे पर कभी हमने राजनीति नहीं की.  इस मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. मैं 2-3 वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्ति करूंगा और दिल्ली सरकार को भी 2-3 अधिकारियों की नियुक्ति करनी चाहिए जो पानी के नमूनों की जांच कर सकें. हम सार्वजनिक रूप से रिपोर्ट देंगे.'




 


 

calenderIcon 13:30 (IST)
shareIcon

अभिनेता सनी देओल

पंजाब से सांसद अभिनेता सनी देओल पहुंचे संसद भवन.



calenderIcon 13:28 (IST)
shareIcon

कांग्रेस और शिवसेना का वॉकआउट

लोकसभा में पहले दिन फारूक अब्दुल्ला की रिहाई को लेकर कांग्रेस ने किया हंगामा. कांग्रेस ने किया वॉकआउट. वहीं शिवसेना ने किसानों का मुद्दा उठाते हुए किया वॉकआउट.

calenderIcon 13:04 (IST)
shareIcon

लक्षद्वीप के विकास के बारे में सांसद फैजल ने रखी अपनी बात

लक्षद्वीप के सांसद फैजल पीपी मोहम्मद ने लोकसभा में कहा, 'यह लक्षद्वीप के विकास के बारे में है, वहां तैनात अधिकांश अधिकारी DANICS (दिल्ली, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, दमन और दीव एवं दादरा और नगर हवेली सिविल सेवा) से जुड़े हैं, वे स्थानीय मुद्दों को नहीं समझते हैं.



calenderIcon 12:56 (IST)
shareIcon

सांसद हेमंत पाटिल ने किसानों की आत्महत्या का उठाया मुद्दा

महाराष्ट्र के हिंगोली से सांसद हेमंत पाटिल ने किसानों की आत्महत्या के मुद्दे को उठाते हुए कहा, ' महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश से फसलों को बहुत नुकसान हुआ है. किसानों को जल्दी से जल्दी बीमा राशि का भुगतान हो और जिन्होंने बीमा नहीं करवाया है उन्हें भी मुआवजा मिले. बीमा कंपनियां बहुत कठिन शर्तें रख रहे हैं और कागज मांग रहे हैं.'

calenderIcon 12:46 (IST)
shareIcon

दोपहर 3 बजे तक के लिए विधानसभा स्थगित

राज्य विधानसभा में कांग्रेस द्वारा किसानों का मुद्दा उठाए जाने के बाद ओडिशा विधानसभा दोपहर 3 बजे तक के लिए हुआ स्थगित. 



calenderIcon 12:38 (IST)
shareIcon

मैथिली टीवी की उठी मांग

दरभंगा से बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा, 'मैथिली भाषा में दूरदर्शन चैनल उपलब्ध नहीं हो सका. इसलिए मैं अनुरोध करता हूं कि 24 घंटे के लिए दूरदर्शन पर एक मैथिली टीवी शुरू की जाए. इसके लिए संपूर्ण मैथिल वासी आभारी रहेंगे.'

calenderIcon 12:37 (IST)
shareIcon

संसद की तरफ मार्च करने जा रहे JNU छात्रों को पुलिस ने रोका

JNU में फीस वृद्धि को लेकर संसद की तरफ प्रदर्शन करने जा रहे छात्रों को पुलिस ने दिल्ली के बेर सराय रोड पर पुलिस ने रोका. नहीं मिली संसद की तरफ मार्च करने की अनुमति.



calenderIcon 12:34 (IST)
shareIcon

सासंद नुसरत जहां नहीं ले पायी संसद सत्र में भाग

अभिनेत्री और टीएमसी सासंद नुसरत जहां आज संसद सत्र में भाग नहीं ले रही है. सांस की समस्या के कारण उन्हें कल बंगाल के कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.



calenderIcon 12:31 (IST)
shareIcon

संसद में उठा SPG का मुद्दा

'कांग्रेस सांसद ने सांसद अधीर रंजन चौधरी ने गांधी परिवार के एसपीजी मु्द्दा पर बोलते हुए कहा, 'मैं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के एसपीजी कवर को हटाने का मुद्दा भी उठाना चाहता हूं.'



calenderIcon 12:21 (IST)
shareIcon

अरुण जेटली का जाना देश के लिए नुकसान तो है ही लेकिन यह शिवसेना के लिए सबसे बड़ा नुकसान है. मैं उद्धव जी और मेरी पार्टी की ओर से उनको श्रद्धांजलि देता हूं: संजय राउत, शिवसेना



calenderIcon 12:20 (IST)
shareIcon

शिवसेना नेता संजय राउत ने दिवंगत नेता जेटली को लेकर कही ये बात

अरुण जेटली को याद करते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, 'संघर्ष का दूसरा नाम अरुण जेटली था और उनके हर संघर्ष में मैं उनके साथ रहा. हम उनके सभी आदेश मानते थे. हमने अरुण जेटली जी से सीखा कि रिश्ते क्या होते हैं और उन्हें निभाया कैसा जाता है.'



calenderIcon 12:18 (IST)
shareIcon

फारूक अब्दुल्ला के पक्ष में उतरे कांग्रेस सांसद

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में कहा, 'फारूक अब्दुल्ला जी को हिरासत में लिए हुए आज 108 दिन हो गए हैं. ये क्या जुल्म हो रहा है? हम चाहते हैं कि उन्हें संसद में लाया जाए. यह उनका संवैधानिक अधिकार है.'



calenderIcon 12:15 (IST)
shareIcon

 


 


 

calenderIcon 12:12 (IST)
shareIcon

लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने लगाए नारे- 'विपक्ष पर हमला बंद करो, फारूक अब्दुल्ला जी को रिहा करो, वी वॉन्ट जस्टिस (हम न्याय चाहते हैं).'

calenderIcon 12:09 (IST)
shareIcon

जेएनयू छात्र का संसद की तरफ कूच

जेएनयू (JNU) के छात्र बढ़ी हुई फीस को माफ करने की मांग को लेकर संसद की तरफ प्रदर्शन करने को पहुंचे.



calenderIcon 12:06 (IST)
shareIcon

डीएमके नेता ने दिवंगत नेता अरुण जेटली को किया याद

डीएमके नेता तिरुचि शिवा ने पूर्व वित्त मंत्री को याद करते हुए कहा, 'अरुण जेटली ज्ञान के महासागर, शब्दावली के मास्टर, अखंडता के व्यक्ति थे. इस सदन के दोनों तरफ उनके प्रदर्शन को आज भी याद किया जाता है. वह गरीब महिलाओं की परेशानी को देखते हुए सैनिटरी नैपकिन पर जीएसटी को माफ करने में लग गए थे.'



calenderIcon 12:05 (IST)
shareIcon

आर्थिक मंदी को लेकर 'आप' सांसद का सवाल

प्रश्नकाल के दौरान 'आप' सांसद भगवंत मान ने बीजेपी सांसद और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से पूछा, 'क्या सरकार ये मानने के लिए तैयार है कि देश आर्थिक मंदी से गुजर रहा है.?'



calenderIcon 12:00 (IST)
shareIcon

मैरी कॉम संसद भवन पहुंचीं

राज्यसभा सांसद और ओलंपिक पदक विजेता मैरी कॉम संसद भवन पहुंचीं.



calenderIcon 11:54 (IST)
shareIcon

संसद में तानाशाही नहीं चलेगी जैसे लग रहे है नारे

विपक्ष नेता लगातार 'तानाशाही बंद करो. तानाशाही नहीं चलेगी. झूठे केस बंद करो.' जैसे नारे लगा रही है.

calenderIcon 11:54 (IST)
shareIcon

संसद में विपक्ष का हंगामा

संसद में शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. ऐसे में प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष का हंगामा देखने को मिल रहा है. विपक्षी पार्टीयां लगातार नारेबाजी कर रही है.

calenderIcon 11:48 (IST)
shareIcon

प्रदूषण के खिलाफ केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने की अपील

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर इलेक्ट्रिक कार से संसद भवन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा, 'सरकार धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक कारों की तरफ बढ़ रही है क्योंकि ये प्रदूषण मुक्त है. उन्होंने ये भी कहा, 'मैं लोगों से प्रदूषण के खिलाफ लड़ने में योगदान देने के लिए अपील करता हूं, वो सार्वजनिक परिवहन, इलेक्ट्रिक वाहनों आदि का उपयोग करना शुरू करें.'



calenderIcon 11:41 (IST)
shareIcon

संसद में प्रश्नकाल के दौरान लगे नारे

लोकसभा में कुछ सांसदों ने प्रश्नकाल के दौरान जैसे ही नारे लगाना शुरू किया, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा, 'पीएम ने आश्वासन दिया है कि सरकार सभी मामलों पर चर्चा करने के लिए तैयार है.'



calenderIcon 11:40 (IST)
shareIcon

इसके साथ ही गुलाम नबी आजाद ने कहा, 'मैं अरुण जेटली को व्यक्तिगत रूप से जानता था. हमारे बीच की दुर्लभ राजनीतिक खटास हमारे निजी संबंधों के कारण मिठास में बदल जाती थी. छात्र जीवन से लेकर अपनी मृत्यु तक, उनका जीवन बहुत सक्रिय रहा। वह एक अच्छे छात्र, अच्छे संचालक और अच्छे नेता थे.'



calenderIcon 11:38 (IST)
shareIcon

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने पूर्व वित्त मंत्री को किया याद

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने राज्यसभा में पूर्व वित्त मंत्री और दिवंगत नेता अरुण जेटली को याद करते हुए कहा कि उनका निधन एक पार्टी का ही नहीं, बल्कि पूरे देश का नुकसान है. मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले.



calenderIcon 11:35 (IST)
shareIcon

वायु प्रदूषण के खिलाफ कांग्रेस सांसद का विरोध

वायु प्रदूषण के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने जताया अपना विरोध.



calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश को लेकर संसद में विरोध-प्रदर्शन

महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश को प्राकृतिक आपदा घोषित करने की मांग को लेकर शिवसेना सांसदों ने संसद में किया विरोध-प्रदर्शन.



calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon

सोनिया गांधी पहुंची संसद भवन

कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी भी संसद पहुंच चुकी है. बता दें कि सरकार ने हाल ही में सोनिया , राहुल और प्रियंका गांधी से एसपीजी (SPG) सुरक्षा वापस ले ली है. एसपीजी के बदले सरकार ने उन्हें जेड प्लस सुरक्षा दी है.



calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

हेमा मालिनी और किरण खेर पहुंची संसद

बीजेपी सांसद हेमा मालिनी, किरण खेर और वीके सिंह संसद पहुंचे.



calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

साइकिल से संसद पहुंचे सांसद

बीजेपी सांसद मनसुख मंडाविया आज शीतकालीन सत्र में शामिल होने साइकिल से संसद पहुंचे.




 
calenderIcon 11:18 (IST)
shareIcon

दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ द्वारा विरोध मार्च के मद्देनजर संसद के पास धारा 144 लगा दी गई है.

calenderIcon 11:17 (IST)
shareIcon

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दिवंगत नेता अरुण जेटली, सुषमा स्वराज और राम जेठमलानी को श्रद्धांजलि दी. 



calenderIcon 11:14 (IST)
shareIcon

इन नेताओं को दी गई श्रद्धांजलि

राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होते ही पहले स्पीकर ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली, जगन्नाथ मिश्रा, सुखदेव सिंह लिब्रा, राम जेठमलानी और गुरुदास गुप्ता को श्रद्धांजलि दी.



calenderIcon 11:09 (IST)
shareIcon

दिवंगत सदस्यों को किया गया याद

राज्यसभा के सभापति वैंकैया नायडू की अध्यक्षता में राज्यसभा की कार्यवाही भी शुरू हुई. राज्यसभा में सबसे पहले दिवंगत सदस्यों को किया गया याद.

calenderIcon 11:08 (IST)
shareIcon

राष्ट्रगान के साथ संसद सत्र की शुरुआत

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की उपस्थिति में राष्ट्रगान के साथ शुरू हुआ संसद का शीतकालीन सत्र. सबसे पहले संसद के नवनिर्वाचित सदस्य ले रहे हैं शपथ.

calenderIcon 11:05 (IST)
shareIcon

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी साइकिल से पहुंचे संसद भवन. 



calenderIcon 11:05 (IST)
shareIcon

शिवसेना सांसद का विरोध-प्रदर्शन

संसद के गेट नंबर 4 के पास शिवाजी की प्रतिमा पर शिवसेना के सांसदों ने किया विरोध प्रदर्शन. 

calenderIcon 11:03 (IST)
shareIcon

सरकार के लिए सदन को सुचारू रूप से चलाना अनिवार्य है ताकि विपक्षी दल अपनी राय को उचित तरीके से व्यक्त कर सकें. यह संसदीय लोकतंत्र का सार है: अधीर रंजन चौधरी, कांग्रेस



calenderIcon 11:02 (IST)
shareIcon

हम पीएम और सत्तारूढ़ पार्टी से भी उम्मीद करते हैं कि आम जनता के हित से जुड़े सभी मुद्दों पर संसद के अंदर चर्चा हो.  संसद चर्चा, बहस और संवाद के लिए होती है: अधीर रंजन चौधरी, कांग्रेस



calenderIcon 10:58 (IST)
shareIcon

तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने भी लोकसभा में फारुख अब्दुल्ला के नजरबंदी पर स्थगन प्रस्ताव नोटिस पेश किया.



calenderIcon 10:52 (IST)
shareIcon

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले पीएम मोदी ने कहा, 'सकारात्मक भूमिका वाला पिछला सदन अभूतपूर्व सिद्धियों से भरा हुआ है. सकारात्मक भूमिका के लिए सभी सांसदों का धन्यवाद. उम्मीद है कि इस सत्र से भी काफी सकारात्मक नतीजे निकलेंगी.'



calenderIcon 10:47 (IST)
shareIcon

दिल्ली: राज्यसभा सांसद नजीर अहमद लावे और मीर मोहम्मद फैयाज ने जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया.



calenderIcon 10:45 (IST)
shareIcon

संसद के शीतकालीन सत्र में शामिल होने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह.



calenderIcon 10:44 (IST)
shareIcon

शिवसेना में महाराष्ट्र में भारी बारिश से हुई फसल की तबाही पर चर्चा के लिए लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया.



calenderIcon 10:16 (IST)
shareIcon

सभी मुद्दों पर खुलकर बहस करने को तैयार - मोदी

calenderIcon 10:15 (IST)
shareIcon

सकारात्मक और सक्रिय भूमिका के लिए सभी सांसदों का धन्यवाद-मोदी

calenderIcon 10:14 (IST)
shareIcon

ये सत्र काफी महत्वपूर्ण है. 2019 का आखिरी सत्र है. पिछले सत्र में सभी का सहयोग मिला - मोदी

calenderIcon 10:14 (IST)
shareIcon

राज्यसभा का 250वां सत्र शुरू हो रहा है - मोदी

calenderIcon 10:13 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संसद भवन पहुंचे. 

calenderIcon 10:04 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीतकालीन सत्र के लिए संसद भवन पहुंचे.

calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

कांग्रेस ने कश्मीर मसले और फारुक अब्दुल्ला की नजरबंदी पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया.



calenderIcon 10:03 (IST)
shareIcon

राज्यसभा बीएसी (व्यावसायिक सलाहकार समिति) की बैठक 10:30 बजे से शुरू होगी.

calenderIcon 09:36 (IST)
shareIcon

सत्र शूरू होने से पहले पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी जाएगी.

calenderIcon 07:54 (IST)
shareIcon

संसदा का ये शीतकालीन सत्र 17वीं लोकसभा का दूसरा और राज्यसभा का 250वां सत्र होगा.

calenderIcon 07:53 (IST)
shareIcon

संसद का शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से शुरू होकर 13 दिसंबर तक चलने की संभावना जताई जा रही है.

calenderIcon 07:52 (IST)
shareIcon

वहीं जवाहर लाल विश्वविद्यालय (JNU) में फीस बढ़ोत्तरी को लेकर जारी विरोध-प्रदर्शन की कड़ी में छात्र-छात्राएं आज संसद भवन तक पैदल मार्च करेंगे.

calenderIcon 07:51 (IST)
shareIcon

शीतकालीन सत्र में केंद्र सरकार करीब 35 विधेयकों को पारित कराना चाहती है.