logo-image

7 घंटे की चर्चा के बाद नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा से पास, पक्ष में 311 और विपक्ष में 80 मत

आज संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के दौरान लोकसभा में नागरकिता संशोधन बिल पेश किया जाएगा. लोकसभा में सोमवार को होने वाले कार्यों की सूची के मुताबिक गृह मंत्री दोपहर में विधेयक पेश करेंगे.

Updated on: 09 Dec 2019, 08:17 PM

नई दिल्ली:

आज संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के दौरान लोकसभा में नागरकिता संशोधन बिल पेश किया गया. नागरिकता संशोधन बिल पर बहस के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस बिल में किसी के साथ अन्याय होने की बात पूरी तरह से गलत है. किसी के साथ अन्याय होने का आरोप गलत और निराधार है. नागरिकता बिल हमारे घोषणा पत्र के मुताबिक है. इस बिल के लागू होने के बाद 70 सालों से जिन्हें न्याय नहीं मिला उन्हें नागरिकता बिल से न्याय मिलेगा. अमित शाह ने कहा कि भारत ने शरणार्थियों को हमेशा स्वीकार किया है. भारत ने न सिर्फ उन्हें सम्मान दिया बल्कि ऊंचे पदों तक भी पहुंचाया है. इसके विरोध में कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा हम इस बिल के खिलाफ नहीं जाएंगे लेकिन पहले आप उचित कानून तो लेकर आएं.

calenderIcon 00:11 (IST)
shareIcon

नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा से हुआ पास

नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा से पास हो गया है. इस बिल के पक्ष में 311 वोट पड़े हैं. वहीं विपक्ष में 80 वोट पड़े हैं.

calenderIcon 00:10 (IST)
shareIcon

बांग्लादेश में 1971 के बाद से अल्पसंख्यकों पर अत्याचार

बांग्लादेश में 1971 के बाद से अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हुआ. शेख मुजीब-उर-रहमान के बाद से अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हुए. हालांकि मौजूद सरकार में ये अत्याचार कम हुए हैं: अमित शाह

calenderIcon 00:08 (IST)
shareIcon

नागरिकता बिल पर वोटिंग जारी, ओवैसी के पहले संशोधन को 12 तो दूसरे को मिले महज 9 वोट

calenderIcon 23:58 (IST)
shareIcon

एनआरसी और नागरिकता बिल को आपस में जोड़ने की जरूरत नहीं है- अमित शाह

calenderIcon 23:41 (IST)
shareIcon

लोकसभा में नागरिक संशोधन बिल पर चल रही है वोटिंग

calenderIcon 23:25 (IST)
shareIcon

नेहरू - लियाकत समझौता सफल न होने की वजह पड़ी बिल की जरूरत - अमित शाह

calenderIcon 23:24 (IST)
shareIcon

देश का बंटवारा ही धर्म के आधार पर हुआ था- अमित शाह

calenderIcon 23:23 (IST)
shareIcon

तीन देशों में मुस्लिम अल्पसंख्यक नहीं हैं- अमित शाह

calenderIcon 23:18 (IST)
shareIcon

देश के किसी भी मुस्लिम का इस बिल से कोई लेना-देना नहीं है - अमित शाह

calenderIcon 23:17 (IST)
shareIcon

मिजोरम इनर लाइन परमिट सुरक्षित है - अमित शाह

calenderIcon 23:17 (IST)
shareIcon

उत्तर पूर्व के हर राज्य में बिल का समर्थन मिला है - अमित शाह

calenderIcon 23:05 (IST)
shareIcon

अभिषेक बनर्जी से शाह ने पूछा सवाल क्या ऐसे भारत की कल्पना टैगोर ने की थी. जिसमें दुर्गापूजा के लिए सरकार से अनुमति लेने जाना पड़े.

calenderIcon 23:01 (IST)
shareIcon

रोहिंग्या को कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा - अमित शाह

calenderIcon 22:58 (IST)
shareIcon

कांग्रेस ने जिन्ना की टू नेशन थ्योरी क्यों मानीं- अमित शाह

calenderIcon 22:57 (IST)
shareIcon

मोदी के नेतृत्व में लम्हों में खता नहीं होगी कि आप सदियों तक भुगतें - अमित शाह

calenderIcon 22:57 (IST)
shareIcon

पीओके भी हमारा है और उसके नागरिक भी हमारे हैं - अमित शाह

calenderIcon 22:56 (IST)
shareIcon

कांग्रेस ने धर्म के आधार पर देश का बटवारा क्यों स्वीकारा है- अमित शाह

calenderIcon 22:50 (IST)
shareIcon

प्रताड़ित शरणार्थियों के लिए लाए हैं ये बिल - अमित शाह

calenderIcon 22:49 (IST)
shareIcon

नागरिकता बिल किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं है- अमित शाह

calenderIcon 22:48 (IST)
shareIcon

भारत में अल्पसंख्यकों की आबादी बढ़ी है- अमित शाह

calenderIcon 22:48 (IST)
shareIcon

नागरिकता बिल में अनुच्छेद 14 का उल्लंघन नहीं होगा- अमित शाह

calenderIcon 22:48 (IST)
shareIcon

भारत में धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं होगा- अमित शाह

calenderIcon 22:37 (IST)
shareIcon

नागरिकता संशोधन बिल पर गृहमंत्री अमित शाह का जवाब- ये बिल करोड़ों शरणार्थियों को नर्क की जिंदगी से आजादी देगा.

calenderIcon 22:35 (IST)
shareIcon

बिल पास हुआ तो पाक के जिन्ना की भारत के महात्मा पर जीत होगी:कांग्रेस सांसद शशि थरूर

calenderIcon 22:28 (IST)
shareIcon

आम आदमी पार्टी ने नागरिकता संशोधन बिल का विरोध किया

इस बिल के जरिए संविधान का कत्ल हो रहा है. आजादी के बाद किसी को भी धर्म के नाम पर नागरिकता नहीं मिली. वहीं अगर अवैध लोगों की पहचान कर ली तो उनका क्या करोगे? कहां लेकर जाओगे इनको? क्या उनके लिए शरणार्थी कैंप बनाओगे? अगर शरणार्थी कैंप बनाओगे तो मुफ्त बिजली-पानी सब देना पड़ेगा. ये बिल हमें लेकर कहां जा रहा है? ः आप सांसद भगवंत मान

calenderIcon 22:28 (IST)
shareIcon

किसी की हिम्मत नहीं है भारत का बंटवारा कर दे. ये देश मजबूत है. हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सब मिलकर साथ रहते हैं और इस देश को आगे बढ़ाते हैं. अब इस देश को कोई तोड़ नहीं सकता ः रविशंकर प्रसाद 

calenderIcon 21:07 (IST)
shareIcon

गौरव गोगोई ने नागरिकता बिल का विरोध किया

पहले एनआरसी में सुधार कीजिए. नागरिकता बिल के जरिए बंगाली समाज के लोगों को झूठा दिलासा दिया जा रहा हैः गौरव गोगोई 

calenderIcon 20:44 (IST)
shareIcon

नागरिकता बिल पर बोले बीजेपी सांसद दिलीप घोष 19 में हॉफ और अगली बार साफ

नागरिकता बिल पर बोले बीजेपी सांसद दिलीप घोष 19 में हॉफ और अगली बार साफ.

calenderIcon 20:19 (IST)
shareIcon

लोकसभा में चर्चा के दौरान  एआईएमआईएम चीफअसदुद्दीन ओवैसी ने नागरिक संशोधन बिल को सदन में फाड़ दिया. 

calenderIcon 20:03 (IST)
shareIcon

कांग्रेस ने किया नागरिकता बिल का विरोध

अगर किसी पीड़ित समुदाय को शरण दे रहे हैं तो हम इसका विरोध नहीं कर रहे हैं लेकिन हमारा विरोध इस बात का है कि इसका मानदंड धर्म को बनाया जा रहा है. इसे बदलना चाहिए. आप हिंदू राष्ट्र स्थापित करने की तरफ आगे बढ़ रहे हैंः कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी 

calenderIcon 19:44 (IST)
shareIcon

लोकजनशक्ति पार्टी ने किया नागरिकता बिल का समर्थन

एलजेपी ने नागरिकता बिल का समर्थन किया है. एलजेपी सांसद चिराग पासवान ने इस बिल को लेकर कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने बिल को लेकर तमाम सुझावों का सम्मान किया.

calenderIcon 19:42 (IST)
shareIcon

समाजवादी पार्टी ने भी नागरिकता संशोधन बिल का विरोध किया

समाजवादी पार्टी ने नागरिकता संशोधन बिल का विरोध किया है. इस बिल के कारण मुस्लिमों के मन में डर का माहौल पैदा हुआ है ः सांसद एसटी हसन 

calenderIcon 19:17 (IST)
shareIcon

एनसीपी ने नागरिकता संशोधन बिल का विरोध किया है. 'इस बिल को लेकर फिर से विचार किया जाना चाहिए. मेरा कहना है कि अपने देश से किसी को बेघर न करें. यह हमारा मौलिक कर्तव्य है कि हमें हर धर्म के लोगों के साथ खड़ा होना चाहिएः एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले

calenderIcon 19:11 (IST)
shareIcon

यह बिल पास होने के बावजूद सुप्रीम कोर्ट में फेल हो जाएगा ः सुप्रिया सुले

calenderIcon 19:10 (IST)
shareIcon

एनआरसी बिल से मुसलमानों में डर का माहौल हैः सुप्रिया सुले

calenderIcon 19:21 (IST)
shareIcon

BSP ने नागरिकता संशोधन बिल का विरोध किया, बताया संविधान विरोधी

BSP ने नागरिकता संशोधन बिल का विरोध किया है. साथ ही इस बिल को संविधान विरोधी करार दिया है. इस्लाम को मानने वालों को स्वीकार नहीं किया जाएगा और दूसरे धर्म को मानने वाले लोगों को इस देश में स्वीकार कर लिया जाएगा तो यह काफी विभाजनकारी हैः BSP सांसद अफजल अंसारी

calenderIcon 18:51 (IST)
shareIcon

बीजू जनता दल ने भी नागरिकता संशोधन बिल को समर्थन दिया.

calenderIcon 18:51 (IST)
shareIcon

जेडीयू ने किया नागरिकता  संशोधन बिल का समर्थन ः राजीव रंजन सिंह



calenderIcon 18:26 (IST)
shareIcon

अगर इस बिल को स्वामी विवेकानंद देख रहे होंगे तो उन्हें झटका लगा होगा क्योंकि यह उनके विचार के खिलाफ है. भाजपा का विचार विभाजनकारी है. अगर हम महात्मा गांधी के शब्दों को नजरअंदाज करेंगे और सरदार पटेल की सलाह पर ध्यान नहीं देंगे तो यह विनाशकारी होगा ः टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी 



calenderIcon 18:19 (IST)
shareIcon

पश्चिम द्वारा अलग-थलग होने का भय आप में फैल गया है और आपको इस विधेयक में ईसाइयों को शामिल करना होगा। इसके अलावा अगर पीओके के मुसलमान आना चाहते हैं तो क्या होगा? उसके लिए आपके पास क्या कानून है? : दयानिधि मारन



calenderIcon 17:59 (IST)
shareIcon

सदन की कार्यवाही की अवधि और बढ़ाई गई.

calenderIcon 17:53 (IST)
shareIcon

कांग्रेस वो दल है, जिसने इस देश के ऊपर सबसे ज्यादा वक्त तक शासन किया. लेकिन अब वोटबैंक की राजनीति का वक्त जा चुका है. अब विकास का युग आया है. अब सबका साथ सबका विकास का युग आया हैः बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल

calenderIcon 17:49 (IST)
shareIcon

अगर इस देश में टू नेशन की थ्योरी किसी ने रखी थी तो 1935 में अहमदाबाद में सावरकर ने रखी हैः कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी 

calenderIcon 17:48 (IST)
shareIcon

हम शरणार्थियों को पनाह देने के खिलाफ नहीं हैं लेकिन हम चाहते हैं कि आप एक व्यापक कानून लेकर आएंः कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी

calenderIcon 17:23 (IST)
shareIcon

हम इस विधेयक के विरोध में हैं क्योंकि यह बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान के विरुद्ध है : कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी

calenderIcon 17:22 (IST)
shareIcon

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल असंवैधानिक है.

calenderIcon 17:21 (IST)
shareIcon

नागरिकता संशोधन बिल संविधान की धाराओं के विरुद्ध हैः कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी

calenderIcon 17:21 (IST)
shareIcon

नागरिक के साथ भेदभाव नहीं तो नागरिकता देने में क्यों?: मनीष तिवारी

calenderIcon 17:19 (IST)
shareIcon

जब कोई शरणार्थी भारत आता है और हमसे शरण मांगता है तो अंतर्राष्ट्रीय शरणार्थी नियमों के मुताबिक हम उसे शरण देते हैंः मनीष तिवारी

calenderIcon 17:18 (IST)
shareIcon

अगर कोई भी शरणार्थी किसी भी धर्म या मजहब का हो उसे शरण देनी चाहिएः मनीष तिवारी

calenderIcon 17:12 (IST)
shareIcon

कांग्रेस पार्टी इस बिल का विरोध करती हैः मनीष तिवारी

calenderIcon 17:11 (IST)
shareIcon

मणिपुर की सालों पुरानी मांगों को पूरा किया जाएगा ः अमित शाह

calenderIcon 17:02 (IST)
shareIcon

पूर्वोत्तर के राज्यों की संस्कृति और परंपरा की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है हम ः अमित शाह

calenderIcon 16:56 (IST)
shareIcon

अगर इस बिल के लागू होने में किसी भी तरह का भेदभाव साबित हो गया तो वापस ले लिया जाएगाः अमित शाह

calenderIcon 16:52 (IST)
shareIcon

प्रताड़ना होने पर ही कोई देश छोड़ता हैः अमित शाह

calenderIcon 16:51 (IST)
shareIcon

किसी का भी अधिकार नहीं छीना जा रहा हैः अमित शाह

calenderIcon 16:51 (IST)
shareIcon

1947 में आए शरणार्थियों को हमने स्वीकार कियाः अमित शाह

calenderIcon 16:48 (IST)
shareIcon

लोकसभा में जारी है नागरिकता बिल पर बहस

calenderIcon 16:46 (IST)
shareIcon

अल्पसंख्यकों को लेकर हम कोई भेदभाव नहीं कर रहे हैंः अमित शाह

calenderIcon 16:45 (IST)
shareIcon

नागरिकता बिल के पीछे कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं हैः अमित शाह

calenderIcon 16:45 (IST)
shareIcon

नागरिकता बिल में किसी के साथ अन्याय होने का आरोप गलत और निराधार हैः अमित शाह

calenderIcon 16:45 (IST)
shareIcon

नागरिकता बिल हमारे घोषणा पत्र के मुताबिक है ः अमित शाह

calenderIcon 16:44 (IST)
shareIcon

अल्पसंख्यकों के साथ कौन अन्याय कर रहा है: अमित शाह

calenderIcon 16:47 (IST)
shareIcon

इस बिल में किसी के साथ अन्याय होने की बात पूरी तरह से गलत हैः अमित शाह

calenderIcon 16:43 (IST)
shareIcon

70 सालों से जिन्हें न्याय नहीं मिला उन्हें नागरिकता बिल से न्याय मिलेगा: अमित शाह

calenderIcon 14:02 (IST)
shareIcon

लोकसभा में नागरिकता बिल पेश करने के तरीके पर हुई वोटिंग में शिवसेना के बाद AIDMK भी आएं BJP के समर्थन में.

calenderIcon 13:41 (IST)
shareIcon

गृह मंत्री अमित शाह ने दोबारा पेश किया नागरिक संशोधन बिल.

calenderIcon 13:41 (IST)
shareIcon

सरकार ने सही तरीके से पेश किया बिल, वोटिंग में पक्ष में पड़ें 293 वोट, विपक्ष में 82 वोट पड़ें. लोकसभा में इस दौरान कुल 375 सांसदों ने वोट किया था.

calenderIcon 13:29 (IST)
shareIcon

'इस बिल की जरूरत कांग्रेस की वजह से पड़ी- अमित शाह

अमित शाह ने कहा, 'इस बिल की जरूरत कांग्रेस की वजह से पड़ी. धर्म के आधार पर कांग्रेस ने देश का विभाजन किया. इस बिल की जरूरत नहीं पड़ती अगर कांग्रेस ऐसा नहीं करती, कांग्रेस ने धर्म के आधार पर देश को बांटा.'

calenderIcon 13:28 (IST)
shareIcon

शाह ने कहा- लोगों ने हमें 5 साल के लिए चुनकर भेजा,

शाह ने कहा- लोगों ने हमें 5 साल के लिए चुनकर भेजा, हमें तो सुनना ही पड़ेगा. उन्होंने ये भी कहा कि रिजनेबल क्लासिफिकेशन के आधार पर इस देश में आर्टिकल 14 रहते हुए कई कानून बने हैं.

calenderIcon 13:23 (IST)
shareIcon

अमित शाह ने ये भी कहा- हमारे देश की 106 किमी. सीमा अफगानिस्तान से सटी है, ऐसे में उसे शामिल करना जरूरी था. मैं इसी देश का हूं और भूगोल जानत हूं. शायद ये लोग PoK को भारत का हिस्सा नहीं मानते हैं.

calenderIcon 13:22 (IST)
shareIcon

विपक्ष द्वारा आर्टिकल 14 पर उठाएं गए सवाल पर अमित शाह जवाब ने कहा कि इस बिल में संविधान का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है.

calenderIcon 13:21 (IST)
shareIcon

अमित शाह ने कहा- ऐसा नहीं है कि पहली बार सरकार नागरिकता के लिए कुछ कर रही है। कुछ सदस्यों को लगता है कि समानता का आधार इससे आहत होता है. इंदिरा गांधी ने बांग्लादेश से आए लोगों को नागिरकता देने का निर्णय किया. पाकिस्तान से आए लोगों को नागरिकता फिर क्यों नहीं दी गई. आर्टिकल 14 की ही बात है तो केवल बांग्लादेश से आने वालों को क्यों नागरिकता दी गई.

calenderIcon 13:20 (IST)
shareIcon

समानता के आधिकार के कानून दुनियाभर में है. क्या आप वहां जाकर नागरिकता ले सकते हैं? वो ग्रीन कार्ड देते हैं, निवेश करने वालों, रिसर्च और डिवेलपमेंट करने वालों को देते हैं. रिजनेबल क्लासिफिकेशन के आधार पर ही वहां भी नागरिकता दी जाती हैः अमित शाह

calenderIcon 13:06 (IST)
shareIcon

सेक्युलरिज्म देश के मूल संरचना का हिस्सा है- AIMIM

सेक्युलरिज्म देश के मूल संरचना (basic structure) का हिस्सा है. यह बिल मौलिक अधिकारों का हनन करता हैः अकबरुद्दीन ओवैसी, AIMIM

calenderIcon 13:05 (IST)
shareIcon

ये बिल संविधान के खिलाफ नहीं है- अमित शाह

विपक्ष की आपत्तियों का जवाब दे रहें हैं अमित शाह. उन्होंने कहा- मैं सबसे पहले आपके माध्यम से सदन को और देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये बिल संविधान के खिलाफ नहीं है.

calenderIcon 12:41 (IST)
shareIcon

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने नागरिक संशोधन बिल पर उठाया बड़ा सवाल

नागरिक संशोधन बिल पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने कहा, 'यह हमारे देश के अल्पसंख्यक को टारगेट करने वाला कानून है इसके अलावा कुछ नहीं.' अधीर रंजन के सवालों का जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा- यह बिल देश के अल्पसंख्यकों के खिलाफ 0.001 प्रतिशत भी नहीं है.



calenderIcon 12:37 (IST)
shareIcon

मैं बिल पर सभी सवालों का जवाब दूंगा- अमित शाह

नागरिकता बिल पर विपक्ष के भारी हंगामे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- मैं बिल पर सभी सवालों का जवाब दूंगा, तब संदन से वॉकआउट मत करना.



calenderIcon 12:32 (IST)
shareIcon

संसद में नागरिक संशोधन बिल पर विपक्षी पार्टीयों का भारी हंगामा

संसद में नागरिक संशोधन बिल पर विपक्षी पार्टीयों का भारी हंगामा, अमित शाह ने कहा- बिल पर चर्चा कीजिए

calenderIcon 12:31 (IST)
shareIcon

कांग्रेस का बीजेपी पर बड़ा आरोप

कांग्रेस का बड़ा आरोप, कहा- संविधान की मूल भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है बीजेपी

calenderIcon 12:28 (IST)
shareIcon

संसद में बिल पर हर सवाल का जवाब दूंगा, बिल के मेरिट पर चर्चा हो सकती है- शाह

calenderIcon 12:26 (IST)
shareIcon

ये बिल अल्पसंख्यक के खिलाफ नहीं- अमित शाह

लोकसभा में नागरिकता बिल पेश होते ही विपक्षी पार्टियों ने किया हंगामा, शाह ने कहा- ये बिल अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं, विपक्ष के हर सवालों का जवाब दूंगा.

calenderIcon 12:22 (IST)
shareIcon

नागरकि संशोधन बिल लोकसभा में पेश

गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में पेश किया नागरिक संशोधन बिल, कहा- ये बिल किसी के खिलाफ नहीं.

calenderIcon 12:15 (IST)
shareIcon

असम में विरोध-प्रदर्शन शुरू

असम में नागरकिता संशोधन बिल के खिलाफ लोगों का आंदोलन



calenderIcon 12:13 (IST)
shareIcon

नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करेगी- अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का कहना है कि उनकी पार्टी नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करेगी.



calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

देश में बेरोजगारी दर 45 साल के उच्चतम स्तर पर- कांग्रेस नेता मनीष तिवारी

लोकसभा में कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा- देश में बेरोजगारी दर 45 साल के उच्चतम स्तर पर है. अभी की आर्थिक सुस्ती को देखते हुए क्या सरकार ऐसा डेटाबसे बना सकती है, जिससे पता चले कि जिसने एजुकेशन लोन लिया है उसे रोजगार मिला या नहीं.



calenderIcon 11:31 (IST)
shareIcon

दिल्ली में AIUDF का CAB के खिलाफ प्रदर्शन

दिल्ली में ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) ने जंतर- मंतर पर नागरिक आंदोलन के खिलाफ प्रदर्शन किया.



calenderIcon 11:27 (IST)
shareIcon

राज्यसभा में उठा दिल्ली अग्निकांड कांड का मुद्दा

बीजेपी सांसद विजय गोयल ने राज्यसभा में उठाया दिल्ली में लगी आग का मुद्दा, बता दें कल दिल्ली के अनाज मंडी में आग लगने से करीब 43 लोगों की मौत हो गई थी.



calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon

असम में नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में कई संगठनों ने बुलाया बंद

असम में नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में कई संगठनों ने बुलाया बंद. गुवाहाटी में कई दुकानें बंद. 



calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

हम इस बिल को पास नहीं होने देंगे- AIUDF नेता

नागरिकता संशोधन विधेयक पर  AIUDF नेता बदरुद्दीन अजमल ने कहा, 'यह बिल संविधान और हिंदू मुस्लिम एकता के खिलाफ है. हम इसे रिजेक्ट करते हैं, विपक्ष हमारे साथ है. हम इस बिल को पास नहीं होने देंगे.'



calenderIcon 11:06 (IST)
shareIcon

संसद पहुंच गृह मंत्री अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह संसद पहुंच चुके है. बता दें कि आज लोकसभा में शाह नागरिक संशोधन बिल (CAB) पेश करेंगे.



calenderIcon 10:55 (IST)
shareIcon

CAB के खिलाफ इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग पार्टी का विरोध प्रदर्शन

नागरिकता संशोधन बिल (Citizenship Amendment Bill 2019) के खिलाफ इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग पार्टी के सांसदों ने संसद भवन में महात्मा गांधी के मूर्ति के सामने विरोध प्रदर्शन किया.



calenderIcon 10:46 (IST)
shareIcon

प्रश्नकाल के बाद लोकसभा में पेश होगा सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिलः प्रह्लाद जोशी

calenderIcon 10:46 (IST)
shareIcon

शिया वक्फ बोर्ड की अपील

यूपी के शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर नागरिकता संशोधन विधेयक में शिया समुदाय को भी शामिल करने की अपील की है.


calenderIcon 10:46 (IST)
shareIcon

बिल को संसद के दोनों सदनों से मंजूरी मिल जाएगी- केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने नागरिक संशोधन बिल को लेकर कहा - यह बिल पूर्वोत्तर राज्यों और देश के हित में है. बिल को संसद के दोनों सदनों से मंजूरी मिल जाएगी.


calenderIcon 10:46 (IST)
shareIcon

नागरकिता संशोधन बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

त्रिपुरा में नागरकिता संशोधन बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन.


calenderIcon 10:46 (IST)
shareIcon

'पश्चिम बंगाल' का नाम बदलकर बंगाल करने पर TMC का शून्यकाल नोटिस

टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने राज्यसभा में 'पश्चिम बंगाल' का नाम बदलकर बंगाल करने पर शून्यकाल नोटिस दिया.


calenderIcon 10:45 (IST)
shareIcon

शिया वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन ने गृह मंत्री को लिखा पत्र

शिया वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, कहा- नागरिकता संशोधन विधेयक के संबंध में लिखा पत्र शिया वर्ग मुस्लिम समाज का दुर्बल वर्ग है.