logo-image

बजट सत्र: पीएनबी घोटाले पर हंगामा, संसद दिनभर के लिए स्थगित

तेलुगु देसम पार्टी (टीडीपी) आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा न दिए जाने पर सदन में प्रदर्शन कर सकती है।

Updated on: 21 Mar 2018, 01:35 PM

नई दिल्ली:

संसद के निचले सदन लोकसभा में गुरुवार को भी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के 12,600 करोड़ रुपये के घोटाले और अन्य मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा और राज्य सभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सांसदों और नागरिकों को बधाई दी, जब महाजन ने यह संदेश पढ़ा, सभी सांसद अपनी सीटों पर थे।

हालांकि, इसके बाद विपक्षी पार्टियों के सांसद एक बार फिर लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे।

Live Updates:

# राज्यसभा दिन भर के लिए स्थगित

# पीएनबी घोटालाः लोकसभा दिन भर के लिए स्थगित

संसद भवन परिसर में विशेष पैकेज के लिए वाईएसआर कांग्रेस प्रदर्शन

संसद भवन परिसर में गांधी प्रतिमा के पास टीडीपी के सांसद कर रहे हैं प्रदर्शन

टीडीपी के सासंद लोकसभा और राज्यसभा में देंगे अपना बयान

संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने सांसदों से अपनी-अपनी सीटों पर जाने का आग्रह करते हुए कहा कि प्रश्न काल के बाद बैंकिंग अनियमितताओं पर चर्चा हो सकती है।

उन्होंने कहा, 'हम प्रश्नकाल के बाद बैंकिंग अनियमितताओं पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं।' इस दौरान जारी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

इससे पहले बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष ने सांसदों के साथ बैठक की जो बेनतीजा रही। विपक्षी सांसद उस प्रस्ताव के तहत बैंकिंग अनियमितताओं पर चर्चा चाहते थे जिसके तहत वोटिंग आवश्यक हो, लेकिन सरकार बिना वोटिंग के चर्चा के लिए तैयार थी।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें