logo-image

नए खूबसूरत रंगों से जगमगाई संसद, PM मोदी ने किया उद्घाटन, देखें Video और Photos

मंगलवार रात संसद भवन मानों दुल्हन की तरह सज गई. संसद भवन हरा, केसरिया, सफेद रंग से जगमगा उठा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन में नई प्रकाश व्यवस्था का उद्घाटन किया.

Updated on: 14 Aug 2019, 08:52 AM

नई दिल्ली:

मंगलवार रात संसद भवन मानों दुल्हन की तरह सज गई. संसद भवन लाल, हरा,नीला,पीला, केसरिया, सफेद रंगों से जगमगा उठी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन में नई प्रकाश व्यवस्था का उद्घाटन किया. संसद भवन में 800 से ज्यादा एलईडी लगे हुए हैं.

15 अगस्त से पहले नई प्रकाश व्यवस्था संसद भवन के बाहरी हिस्से में की गई है और इस खूबसूरत रोशनी से संसद भवन काफी भव्य और खूबसूरत नजर आ रहा है.

संसद भवन में करीब 875 एलईडी लाइट लगाई गई है. इसकी जानकारी लोकसभा सचिवालय के अधिकारियों ने दिया.

इनकी खूबी है कि कुछ पलों में ही रोशनी का रंग बदल जाता है. इनमें बिजली की खपत भी काफी कम होती है.

संसद भवन में लगी लाइट अपने आप रंग बदलती है, कभी वो हरी हो जाती है, कभी वो सफेद तो कभी केसरिया.

इनकी खूबी है कि कुछ पलों में ही रोशनी का रंग बदल जाता है. इनमें बिजली की खपत भी काफी कम होती है.

नयी प्रकाश व्यवस्था में संसद भवन इतना खूबसूरत नजर आ रहा है मानों उससे आंखें हटती ही नहीं.