logo-image

Pariksha Pe Charcha LIVE: बच्चों पर दबाव बनाने के बजाय उन्हें प्यार से प्रेरित करें अभिभावक- पीएम मोदी

इस बार खासतौर पर दिव्यांग छात्रों को प्रधानमंत्री से अपने मन की बात कहने और प्रश्न पूछने का अवसर मिलेगा

Updated on: 20 Jan 2020, 11:37 AM

नई दिल्ली:

आगामी बोर्ड और प्रवेश परीक्षाओं (Exam) से पहले प्रधानमंत्री मोदी आज देश के छात्र-छात्राओं को 'गुरु मंत्र' देंगे. राजधानी दिल्ली (Delhi) के तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में प्रधानमंत्री आज छात्रों से 'परीक्षा पे चर्चा' चर्चा करेंगे. कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 11 बजे होगी, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) छात्रों और शिक्षकों से परीक्षा के तनाव को दूर करने पर संवाद करेंगे. छात्रों के अलावा शिक्षक और अभिभावक भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस बार खासतौर पर दिव्यांग छात्रों को प्रधानमंत्री से अपने मन की बात कहने और प्रश्न पूछने का अवसर मिलेगा. कार्यक्रम में करीब 2,000 छात्र और शिक्षक भाग लेंगे, जिनमें से 1050 छात्रों का चयन निबंध प्रतियोगिता के जरिए किया गया है.

calenderIcon 12:45 (IST)
shareIcon

सूर्योदय के समय पढ़ाई करने से मन अच्छा रहता है- पीएम मोदी

calenderIcon 12:43 (IST)
shareIcon

मुझे खुशी है कि आज बच्चों ने मुझे अपना माना. जो सावल वो अपने माता-पिता अपनी बहन से पूछते हैं आज उन्होंने मुझसे पूछा- पीएम मोदी

calenderIcon 12:35 (IST)
shareIcon

अभिभावकों और शिक्षक बच्चों को प्यार से प्रेरित करें. उनके साथ संयम से काम लें उन्हें उत्साहित करें- पीएम मोदी

calenderIcon 12:31 (IST)
shareIcon

जूझने और जुटने से ही सफलता मिलती है- पीएम मोदी

calenderIcon 12:29 (IST)
shareIcon

2047 में लीडरशिप की भूमिका छात्र निभाएंगे- पीएम मोदी

calenderIcon 12:28 (IST)
shareIcon

मूलभूत अधिकार नहीं कर्तव्य होते हैं- पीएम मोदी

calenderIcon 12:26 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने की  स्वदेशी की अपील. बोले आजादी के 75वे साल में हम सिर्फ मेड इन इंडियां ही खरीदें

calenderIcon 12:24 (IST)
shareIcon

एक राष्ट्र के रूप में हमें कुछ कर्तव्य निभाने चाहिए. हमारे कर्तव्य में सबके अधिकार समाहित हैं - पीएम मोदी

calenderIcon 12:17 (IST)
shareIcon

घर के अंदर एक ऐसा कमरा तय करें जिसमें टेक्नोलॉजी की NO Entry हो.  यानी जो भी उस कमरे में आए बिना  टेक्नोलॉजी के आए- पीएम मोदी

calenderIcon 12:16 (IST)
shareIcon

आप खाली समय में एक या दो घंटे खुद को टेक्नोलॉजी से दूर रखें- पीएम मोदी

calenderIcon 12:13 (IST)
shareIcon

हर नई टेक्नोलॉजी के प्रति आपकी रुची होनी चाहिए- पीएम मोदी

calenderIcon 12:12 (IST)
shareIcon

आज के पीढ़ी को टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना आता है- पीएम मोदी


 

calenderIcon 12:11 (IST)
shareIcon

उपयोगिता के अनुसार टेक्नोलॉजी को चुने- पीएम मोदी

calenderIcon 12:09 (IST)
shareIcon

टेक्नोलॉजी को अपना समय बर्बाद न करने दें. इसे अपने काबू में कैसे रखें इस पर आपको ध्यान देना होगा- पीएम मोदी

calenderIcon 12:08 (IST)
shareIcon

ये जानना जरूरी की टेक्नोलॉजी मेरे लिए किस तरह उपयोगी- पीएम मोदी

calenderIcon 12:07 (IST)
shareIcon

बदलती टेक्नोलॉजी से छात्रों को डरना नहीं चाहिए बल्कि उनका दोस्त बनना चाहिए- पीएम मोदी

calenderIcon 12:05 (IST)
shareIcon

सवाल: विज्ञान और टेक्नोलॉजी जीवन में कैसे सहायक हो सकते हैं?


 

calenderIcon 12:04 (IST)
shareIcon

10वीं और 12वीं क्लास के बच्चों को हर रोज कुछ देर के लिए एक्सट्रा एक्टिविटी करनी चाहिए- पीएम मोदी

calenderIcon 12:03 (IST)
shareIcon

माता- पिता को बच्चों से बात करनी चाहिए- पीएम मोदी

calenderIcon 12:02 (IST)
shareIcon

एक्सट्रा एक्टिविटी अभिभावकों के लिए फैशन स्टेटमेंट बन गया है- पीएम मोदी

calenderIcon 12:01 (IST)
shareIcon

बिना अन्य विधाओं के शिक्षा रोबोट की तरह है. मै नहीं चाहता हमारे देश का युवा रोबोट बने- पीएम मोदी

calenderIcon 11:59 (IST)
shareIcon

परीक्षा के साथ एक्सट्रा एक्टिविटी भी जरूरी है- पीएम मोदी

calenderIcon 11:58 (IST)
shareIcon

जो हम सीखते है उसे हर रोज जिंदगी में अमल में लाना चाहिए- पीएम मोदी

calenderIcon 11:57 (IST)
shareIcon

हमारी शिक्षा हमें कुछ करने और जानने का अवसर देती है. उसी को आधार बनाकर आगे बढ़ना चाहिए - पीएम मोदी

calenderIcon 11:56 (IST)
shareIcon

शिक्षा बहुत बड़ी दुनिया में प्रवेश करने का रास्ता है- पीएम मोदी

calenderIcon 11:55 (IST)
shareIcon

सवाल- पढ़ाई और extra Curricular activities के बीच कैसे बैठाए तालमेल?

calenderIcon 11:51 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने की माता-पिता से अपील- केवल एक लक्ष्य को लेकर बच्चों पर प्रेशर न बनाएं. जीवन में और भी बहुत कुछ है. परीक्षा ही जिंदगी नहीं है

calenderIcon 11:50 (IST)
shareIcon

सिर्फ परीक्षा के अंक ही जिंदगी नहीं है. ये बस एक अहम पड़ाव है - पीएम मोदी

calenderIcon 11:49 (IST)
shareIcon

जाने अनजाने में हम उस दिशा में चल पड़े है जहां सफलता का मानक नंबरों को समझा जाता है- पीएम मोदी


 

calenderIcon 11:48 (IST)
shareIcon

सवाल- क्या केवल नंबर ही सफलता का मानक है?

calenderIcon 11:48 (IST)
shareIcon

सवाल- क्या केवल नंबर ही सफलता का मानक है?

calenderIcon 11:47 (IST)
shareIcon

भावनाओं को मैनेज करने का तरीका, आप उसे कैसे देखते हैं उस पर निर्भर करता है- पीएम मोदी

calenderIcon 11:46 (IST)
shareIcon

राहुल द्रविड और लक्ष्मण ने हारा हुआ मैच जिताया- पीएम मोदी

calenderIcon 11:46 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने इस दौरान 2001 के मैच का जिक्र भी किया

calenderIcon 11:43 (IST)
shareIcon

चंद्रयान के समय वैज्ञानिकों के चेहरे देखकर मुझे चैन नहीं आया. मैंने उनसे फिर से बात की उन्हें फिर प्रोत्साहित किया और पूरा माहौल बदल गया. मतलब  विफलता से भी मिलती है सफलता की शिक्षा- पीएम मोदी

calenderIcon 11:38 (IST)
shareIcon

मूड खराब क्यों होता है ये जानना जरूरी है. सभी को मोटिवेशन और डीमोटिवेशन से गुजरना पड़ता है -पीएम मोदी 

calenderIcon 11:37 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने जवाब दिया, आप पढ़ते-पढ़ते बीच में घड़ी देखते हैं. वहीं आपका कोई काम न हो तो आपका मूड खराब हो जाता है. यहीं से दिकक्त शुरू हो जाती है. आपको सोचने का तरीका बदलना होगा. आपको अपनी अपेक्षाओं को अपने साथ जोड़ने से रोकना होगा. 

calenderIcon 11:35 (IST)
shareIcon

छात्र का सवाल- परीक्षा से पहले तनाव होता है.  इसे कैसे दूर करें?

calenderIcon 11:32 (IST)
shareIcon

आजकल का फैशन है हैशटैग विदआउट फिल्टर. तो हमारे बीच भी हैशटैग भी विद्आउट फिल्टर होगा. हमारे बीच दोस्तों की तरह बात होगी- पीएम मोदी

calenderIcon 11:31 (IST)
shareIcon

आपके माता-पिता का बोझ हल्का करने के लिए मैं यहां आया हूं पीएम मोदी

calenderIcon 11:29 (IST)
shareIcon

वो सभी कार्यक्रम जो मुझे युवाओं से जोड़ते हैं जो युवाओं से संवाद करने का मौका देते हैं, मुझे भी शिक्षा देते हैं- पीएम मोदी

calenderIcon 11:27 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा, सबसे ज्यादा दिल को छूने वाला कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा है. ये कार्क्रम मुझे बेहद अच्छा लगता है

calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने बच्चों से परीक्षा वपे चर्चा शुरू कर दी है. अपने संबोधन की शुरुआत में उन्होंने छात्रों को नए साल की शुभकामना दी और नए साल को नए दशक की शुरुआत बताया

calenderIcon 11:23 (IST)
shareIcon

हर शख्स जीवन में परीक्षा से गुजरता है- शिक्षा मंत्री

calenderIcon 11:19 (IST)
shareIcon

इस कार्यक्रम का संचालन KVS के छात्र कर रहे हैं

calenderIcon 11:16 (IST)
shareIcon

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम शुरू हो गया है. कुछ ही देर में पीएम मोदी बच्चों से बात करेंगे

calenderIcon 11:12 (IST)
shareIcon

calenderIcon 11:06 (IST)
shareIcon

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन लालकटोरा स्टेडियम में किया गया है

calenderIcon 11:03 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी परीक्षा पे चर्चा के लिए पहुंच गए हैं. बच्चों से बात करने से पहले वह फिलहाल प्रदर्शनी देख रहे हैं.



calenderIcon 11:00 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि परीक्षा पे चर्चा का उन्हें बेसब्री से इंतजार है