logo-image

खुशखबरी! 9 नवंबर को भारतीय श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा करतारपुर कॉरिडोर

खुशखबरी! 9 नवंबर को भारतीय श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा करतारपुर कॉरिडोर

Updated on: 16 Sep 2019, 07:05 PM

नई दिल्ली:

भारतीय सिख तीर्थयात्रियों के लिए करतारपुर कॉरिडोर (kartarpur corridor) 9 नवंबर को खोला जाएगा. पाकिस्तान के परियोजना निदेशक आतिफ मजीद (Atif Majeed) ने बताया कि करतापुर कॉरिडोर का काम 86 प्रतिशत पूरा हो चुका है और इसे 9 नवंबर को इसका उद्घाटन किया जाएगा.

पाकिस्तान के परियोजना निदेशक आतिफ माजिद ने पत्रकारों को बताया, 'पाकिस्तान 9 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करेगा, जबकि 11 नवंबर को गुरु नानक देव की जयंती मनाई जाएगी. शुरुआत में 5000 तीर्थयात्री भारत से आएंगे और बाद में हम प्रति दिन 10,000 तीर्थयात्रियों की अनुमति देंगे.

इसके साथ ही आव्रजन के लिए कुल 152 काउंटर स्थापित किए जाएंगे. बॉर्डर टर्मिनल जीरो प्वाइंट से 350 मीटर की दूरी पर होगा. हम हवाई अड्डे जैसी सुविधा प्रदान करेंगे.

इसे भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में रह चुकी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, NHRC ने मुख्य सचिव और DGP को भेजी नोटिस

बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान ने भारत के तीर्थयात्रियों से सेवा शुल्क (सर्विस फीस) लेने की मांग की थी. जिसे भारत ने खारिज कर दिया था. पाकिस्तान ने करतारपुर गलियारे के माध्यम से आने-जाने वाले श्रद्धालुओं से सेवा शुल्क वसूलने का प्रस्ताव रखा था.