logo-image

नीच पाकिस्तान नहीं आ रहा बाज, जम्मू-कश्मीर के शाहपुर-करणी सेक्टर में की गोलीबारी

नीच पाकिस्तान नहीं आ रहा बाज, शाहपुर-करणी सेक्टर में की गोलाबारी

Updated on: 20 Sep 2019, 06:28 AM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान अपनी नीचता से बाज नहीं आ रहा है. बार-बार मुंह की खाने के बाद भी सीमा पर अपनी नापाक हरकत को अंजाम देने की लगातार कोशिश कर रहा है. गुरुवार को रात के 8 बजे पुंछ के शाहपुर और करणी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया. पाकिस्तान ने इन दोनों सेक्टर में गोलीबारी की.

पाकिस्तान की इस गोलीबारी का जवाब हमारे जाबाज जवान मुंहतोड़ दे रहे हैं. दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है.

बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से बार-बार सीजफायर उल्लंघन को लेकर भारत ने पहले ही चेतावनी दी है. 15 सितंबर को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने साफ कर दिया था कि बिना किसी कारण के हो रहे सीजफायर उल्लंघन को लेकर भारत गंभीर है. भारत ने पाकिस्तान को 2003 में सीजफायर को लेकर बनी सहमति का सम्मान करने, अंतरराष्ट्रीय सीमा व नियंत्रण रेखा पर शांति बनाए रखने और आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश नहीं करने की नसीहत दी है.

इसे भी पढ़ें:आर.के.एस भदौरिया नए वायुसेना प्रमुख नियुक्त, जानें उनके बारे में कई रोचक कहानियां

इस साल (2019) पाकिस्तान ने बिना उकसावे के 1,050 बार सीजफायर का उल्लंघन किया है. इसमें कुल 21 भारतीय नागरिक मारे जा चुके हैं. वहीं, भारतीय सेना की ओर से जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है.