logo-image

दीपावली के दिन भी अपनी नापाक हरकतों ने नहीं बाज आया पाकिस्तान, तोड़ा सीजफायर

दीपावली के दिन भी लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर सीजफायर का उल्लंघन किया.

Updated on: 27 Oct 2019, 05:35 PM

नई दिल्‍ली:

5 अगस्त को भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से ऑर्टिकल 370 को निष्प्रभावी बनाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. वो आए दिन सीमारेखा पर सीज फायर का उल्लंघन कर रहा है दीपावली के दिन भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आया और लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर सीजफायर का उल्लंघन किया. पाक सैनिकों ने राजौरी जिले के सुंदरबन सेक्टर में फायरिंग की इस फायरिंग में सेना का एक जवान घायल हो गया. इसके बाद भारतीय सेना के जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया और पाकिस्तानी ऑर्मी को मुंहतोड़ जवाब दिया.

यह भी पढ़ें-PM मोदी ने लगातार छठी बार जवानों के साथ LoC पर मनाई दिवाली, देखें वीडियो

शनिवार को भी किया था ग्रेनेड अटैक, CRPF के 4 जवान हुए थे जख्मी
इसके पहले पाकिस्तानी आतंकियों ने शनिवार को श्रीनगर सीआरपीएफ के कैंप पर ग्रेनेड हमला कर दिया था, इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के चार जवान घायल हो गए थे. इसके अलावा पाकिस्तान ने एलओसी के पास रिहायशी इलाके में गोलीबारी की जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें-PM मोदी के सऊदी अरब दौरे से पहले पाक ने अपने एयर स्पेस का उपयोग करने से रोका