logo-image

Jammu-Kashmir: पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना का एक जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में पाकिस्तान (Pakistan) ने रविवार को एक बार फिर नापाक हरकत की, जिसका भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ तोड़ जवाब दिया है.

Updated on: 02 Sep 2019, 06:06 AM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में पाकिस्तान (Pakistan) ने रविवार को एक बार फिर नापाक हरकत की, जिसका भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ तोड़ जवाब दिया है. बार-बार मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. वह भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सीमा पर भारतीय सेना दुश्मनों की हर चाल को नाकाम कर दे रही है. इस गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है.

यह भी पढ़ेंःदिग्विजय सिंह के वो विवादित बयान जो कांग्रेस की बन गईं फांस, जानें कब-कब क्‍या बोले

जम्मू और कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने रविवार दोपहर एक बजे संघर्ष विराम उल्लंघन किया. इस दौरान पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई. जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने भी जमकर फायरिंग की. पुंछ के पास पाकिस्तान की गोलीबारी में इंडिया आर्मी का एक जवान शहीद हो गया है. बता दें कि इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने कई बार पुंछ में गोलीबारी की थी.

बता दें कि पाकिस्तान ने पिछले दिनों अपने स्पेशल फोर्स के 100 कमांडो को एलओसी के पास भेजा है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ कोई नई चाल रहा है. सूत्रों का कहना है कि भारतीय सेना पाकिस्तान की तरफ से किसी भी कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है. पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर एसएसजी कमांडो की तैनाती के बाद भारतीय सेना भी अलर्ट पर है.

यह भी पढ़ेंःबीजेपी सांसद अर्जुन सिंह पर हमला, सिर में लगी चोट, टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप

बताया जा रहा है कि भारतीय सेना ने हाल ही में केरन और माछिल सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा बैट की कार्रवाई को नाकाम कर दिया था. सेना और चौकियों को अलर्ट पर रहने की बात कही गई है. पाकिस्तान ने एलओसी पर भी अपनी मौजूदगी बढ़ाई है.