logo-image

बीजेपी के प्रचंड बहुमत के बाद पाकिस्तान के बदले सुर!, इमरान खान ने फोन पर पीएम मोदी को दी बधाई

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पीएम नरेंद्र मोदी को जीत एक बार फिर बधाई दी है.

Updated on: 26 May 2019, 05:26 PM

highlights

  • पीएम इमरान खान ने पीएम मोदी को किया फोन
  • फोन पर इमरान खान ने पीएम मोदी को दी जीत की बधाई
  • पीएम मोदी ने कहा अपने क्षेत्र में आतंकवाद को खत्म कीजिए

नई दिल्ली:

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पीएम नरेंद्र मोदी को जीत की एक बार फिर बधाई दी है. इमरान खान ने पीएम मोदी को फोन करके प्रचंड बहुमत से वापसी करने के लिए बधाई दी. विदेश मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने टेलफोन पर पीएम मोदी से बातचीत की और जीत की बधाई दी.प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सरकार की पड़ोसी पहले की नीति को याद करते हुए पाक पीएम को संयुक्त रूप से गरीबी से लड़ने के लिए अपने पहले के सुझाव का जिक्र किया.

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, 'पीएम मोदी ने पाक पीएम इमरान खान के साथ अपनी टेलीफोनिक बातचीत में जोर देकर कहा कि क्षेत्र में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए सहयोग को बढ़ावा देने के लिए विश्वास और हिंसा से मुक्त वातावरण बनाना जरूरी था.'

इसे भी पढ़ें: सरकार गिरने की अटकलें के बीच कमलनाथ की मंत्रियों को दो टूक, बोले- दिखाएं एकजुटता

बता दें कि 23 मई को जब लोकसभा रिजल्ट की घोषणा हुई थी उस दिन भी इमरान खान ने ट्वीट करके पीएम मोदी को शुभकामना दी थी. इसके साथ ही उन्होंने दक्षिण एशिया में शांति, खुशहाली और समृद्धि के लिए मोदी के साथ मिलकर काम करने की इच्‍छा जाहिर की.