logo-image

पाकिस्‍तान ने की फिर ना'पाक' हरकत, मदेरा बॉर्डर पर भेजा ड्रोन

पुलवामा हमले के बाद पाकिस्‍तान लगातार ड्रोन भेजने की हरकत कर रहा है.

Updated on: 16 Mar 2019, 11:57 AM

श्रीगंगानगर:

राजस्‍थान के श्रीगंगानगर में मदेरा बॉर्डर पर पाकिस्तान ने एक बार फिर नापाक हरकत को अंजाम देते हुए ड्रोन भेजा. ड्रोन शनिवार सुबह करीब 6:00 बजे भारतीय सीमा में आया. ड्रोन को देखते ही भारतीय सुरक्षाबलों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिससे ड्रोन वापस पाक सीमा में लौट गया. पुलवामा हमले के बाद पाकिस्‍तान लगातार ड्रोन भेजने की हरकत कर रहा है. अब तक 10 बार वह ड्रोन भेज चुका है. कई ड्रोन को तो भारतीय सुरक्षाबलों ने मार भी गिराया था.

इससे पहले श्रीगंगानगर के पास ही हिंदुमलकोट सीमा पर ड्रोन ने घुसने की कोशिश की थी, लेकिन जवानों की गोलीबारी से वह लौट गया था. चार मार्च को सुखोई विमान ने एक ड्रोन को मार गिराया था. शनिवार को ही सुरक्षा एजेंसियों ने एक संदिग्ध जासूस को गिरफ्तार किया था. उसकी पहचान जैसलमेर के सोनू गांव निवासी फतान खान के रूप में हुई है.