logo-image

भारत ने कहा- कुलभूषण कहां है और किस स्थिति में है, पाकिस्तान नहीं दे रहा कोई जानकारी

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कुलभूषण जाधव के बारे में भारत को किसी भी तरह की जानकारी नहीं उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।

Updated on: 13 Apr 2017, 05:54 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किये गये भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव पर विदेश मंत्रालय ने कहा है कि उनके बारे में भारत को किसी भी तरह की जानकारी नहीं उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। साथ ही यह भी कहा है कि उनकी स्थिति और हालात के बार में भी कोई जानकारी नहीं है। 

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव किस हालात में और पाकिस्तान में कहां पर है इसकी कोई जानकारी भारत के पास वहीं है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल वागले ने कहा, 'भारत के पास कुलभूषण जाधव के लोकेशन और स्थिति की कोई जानकारी नहीं है। हम उन्हें वापस लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हम क्या कदम उठा रहे हैं इसकी जानकारी नहीं दे सकते हैं।'

और पढ़ें: सलीम खान ने कुलभूषण की रिहाई के लिए प्रार्थना करने की अपील की, कहा- बेगुनाह को मारना इंसानियत को मारने के बराबर

विदेश मंत्रालय ने कहा, 'हम पाकिस्तान से अपने उच्चायोग के माध्यम से संपर्क में हैं।'

विदेश मंत्रालय ने बताया, 'हमने पिछले साल से अब तक पाकिस्तान से 13 बार कॉन्सुर एक्सेस की अनुमति मांगी लेकिन हमें पाकिस्तान ने इसकी अनुमति नहीं दी।

जाधव को पाकिस्तान ने पिछले साल गिरफ़्तार किया था और उन पर पाकिस्तान ने भारत के लिए जासूसी करने का आरोप लगाया था।

और पढ़ें: ईवीएम विवाद: बीएसपी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, चुनाव आयोग को भेजा नोटिस

पाकिस्तान के जाधव को मौत की सज़ा सुनाए जाने के बाद से दोनों देशों के बीच तल्खी बड़ गई है।

और पढ़ें: कुलभूषण मामला: UN ने जाधव की फांसी में दखल से किया इंकार