logo-image

PoK के सामाजिक कार्यकर्ता का बड़ा खुलासा, करतारपुर कॉरिडोर के जरिए बदला लेने की फिराक में पाकिस्तान

करतारपुर कॉरिडोर खोलने के पीछे पाकिस्तान की एक बड़ी साजिश हैं ये कहना है पीओके के सामाजिक कार्यकर्ता अमजद मिर्जा का.

Updated on: 23 Nov 2019, 03:47 PM

नई दिल्ली:

करतारपुर कॉरिडोर (kartarpur corridor) खोलने के पीछे पाकिस्तान की एक बड़ी साजिश हैं ये कहना है पीओके के सामाजिक कार्यकर्ता अमजद मिर्जा (Amjad Mirza) का. कश्मीर मुद्दे पर हर तरफ से मात खाने के बाद पाकिस्तान ने भारत में शांति और सद्भाव बिगाड़ने का दूसरा रास्ता खोज निकाला है.

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के सामाजिक कार्यकर्ता जो इन दिनों स्कॉटलैंड में निर्वासित जिंदगी जी रहे हैं का कहना है, 'पाकिस्तान ने यह (करतापुर कॉरिडोर खोलने का) फैसला अभी क्यों लिया? उन्होंने 73 साल बाद यह फैसला क्यों लिया? उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि कश्मीर, जहां वह आतंकवाद फैलाया करते थे, उसका रास्ता बंद हो चुका है. इस कारण पाकिस्तानी आर्मी, जो पाकिस्तान का असली शासक है, पर आम नागरिकों का भरोसा डिगने लगा.'

इसे भी पढ़ें:पाकिस्तान को भिखारी बनाने के पीछे इमरान का सबसे बड़ा हाथ, 13 माह के कार्यकाल में इतना लिया कर्ज

मिर्जा ने आगे कहा, 'पाकिस्तान अब इस गलियारे से जरिए वे खालिस्तानी कट्टरपंथियों का इस्तेमाल पंजाब में शांति और सद्भाव का माहौल बिगाड़ने के लिए करेंगे.'

                                                                       (पीओके के सामाजिक कार्यकर्ता अमजद मिर्जा)

बता दें कि इस महीने यानी 9 नवंबर को पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर (kartarpur corridor) सिख श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया है. अब श्रद्धालु बिना वीजा के करतारपुर जाकर नानक देवजी के निवास स्थान का दर्शन कर सकते हैं. अमजद मिर्जा का कहना है कि पाकिस्तान किसी के कल्याण की नहीं सोचता है. उसके दिमाग में भारत विरोधी साजिश चलती रहती है.

और पढ़ें:इमरान खान ने खोया मानसिक संतुलन, बेतुके बयानों पर चीफ जस्टिस ने दी नसीहत

सामाजिक कार्यकर्ता मिर्जा ने कहा, 'अगर वे (पाकिस्तान सरकार और आर्मी) लोगों की भावना का इतना ही कद्र करते हैं तो उन्हें लद्दाख और कश्मीर का रास्ता भी खोलना चाहिए. लेकिन, वे ऐसा कभी नहीं करेंगे क्योंकि जब सीमापार से लोग एक-दूसरे मिलेंगे तो (पाकिस्तान के खिलाफ) एकजुट भी हो जाएंगे.'