logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

भारत में तेजी से बढ़ा है गेमिंग इंडस्ट्री, 2021 तक एक करोड़ डॉलर का होगा कारोबार

लोगों में जैसे-जैसे स्मार्टफोन को लेकर दीवानगी बढ़ रही है वैसे ही गेमिंग की दुनिया भी तेजी से बदल रही है।

Updated on: 11 May 2017, 11:41 AM

नई दिल्ली:

लोगों में जैसे-जैसे स्मार्टफोन को लेकर दीवानगी बढ़ रही है वैसे ही गेमिंग की दुनिया भी तेजी से बदल रही है। बुधवार को आए केपीएमजी की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 तक गेमिंग का कारोबार 36 करोड़ डॉलर से बढ़कर 1 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।

अभी गेमिंग कारोबार के बढ़ने की रफ्तार 20 फीसदी से अधिक है। रिपोर्ट के मुताबिक इस इन चार सालों में गेम खेलने की संख्या बढ़कर 31 करोड़ तक पहुंच जाएगी।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गेम सर्च करने वालों की संख्या में 117 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ये आंकड़े गेम डेवलप करने वाली कंपनियों के लिए काफी संभावनाएं लेकर आई है।

यह रिपोर्ट ग्लोबल मार्केट रसिर्च फर्म आईएमआरबी ने 16 भौगोलिक क्षेत्रों के 3000 प्रतिभागियों का इंटरव्यू लेने के बाद तैयार किया है।रिपोर्ट में भारत में ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री की वृद्धि दर, चुनौतियों औऱ विकास के अवसरों को लेकर अध्ययन किया गया है।

ये भी पढ़ें:  मातम में बदला खुशी का माहौल, मैरिज हॉल की दीवार गिरने से 4 बच्चों समेत 25 की मौत

रिपोर्ट में गेमिंग वरीयता, उपयोग और खर्च के पैटर्न को लेकर ग्राहकों की पसंद पर ध्यान दिया गया है।

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार से तीन तलाक मामले में होगी सुनवाई, जाने क्या है मामला