logo-image

ऑर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में मोदी सरकार को बड़ी सफलता, टेरर कैंप में कम हुई युवाओं की भर्ती

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी संगठनों से जुड़ने वाले नौजवानों की संख्या घटी है लेकिन नियंत्रण रेखा (LOC) के जरिए घुसपैठ के प्रयासों में बहुत बदलाव नहीं आया है.

Updated on: 04 Feb 2020, 06:38 PM

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में ऑर्टिकल 370 (Article 370) के निष्प्रभावी बनाए जाने के बाद केंद्र की मोदी सरकार को बड़ी सफलता मिली है. पहले की तुलना में अब जम्मू-कश्मीर के स्थानीय युवाओं में टेरर कैंपो में भर्ती पर भारी मात्रा में कमी आई है. आपको बता दें कि पिछले साल 5 अगस्त को नरेंद्र मोदी सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए जम्मू-कश्मीर से ऑर्टिकल 370 तो निष्प्रभावी बनाने के साथ-साथ जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म होने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था जिसके बाद आतंकवादी संगठनों से जुड़ने वाले नौजवानों की संख्या घटी है लेकिन नियंत्रण रेखा (LOC) के जरिए घुसपैठ के प्रयासों में बहुत बदलाव नहीं आया है. आधिकारिक आंकड़ों से इसकी जानकारी मिली है . सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तैयार एक आंतरिक दस्तावेज के मुताबिक, पांच अगस्त 2019 से 26 जनवरी 2020 के बीच केवल 28 युवक आतंकवादी संगठनों से जुड़े.

इस तरह, एक जनवरी 2019 से चार अगस्त 2019 के बीच जुड़ने वाले युवाओं की तुलना में 60 प्रतिशत की गिरावट आयी. इस दरम्यान 105 युवा आतंकवादी संगठनों से जुड़े थे . इनमें अधिकतर युवा दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, अनंतनाग , कुलगाम और शोपियां के थे . दस्तावेज के मुताबिक, पिछले साल पांच अगस्त तक हर महीने औसतन 15 युवक आतंकवादी समूहों से जुड़ रहे थे लेकिन इसके बाद हर महीने 5.6 युवा ही जुड़े.

यह भी पढ़ें-Jammu and Kashmir: पुंछ जिले के केरनी सेक्टर में PAK ने फिर तोड़ा सीजफायर, भारतीय जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब

केंद्र ने पिछले साल पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म कर दिया था और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों - जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया था. दस्तावेज के मुताबिक, वर्ष 2018 की तुलना में आतंकी संगठनों में नयी भर्ती में 2019 में 35 प्रतिशत की गिरावट आयी . वर्ष 2019 में 135 युवा आतंकवादियों के साथ जुड़े थे , वहीं 2018 में 199 युवकों ने हथियार उठा लिया था.

यह भी पढ़ें-सैनिकों पर CAG की रिपोर्ट पर बोले सेना प्रमुख- मामला पुराना है, सेना अब पूरी तरह तैयार है

घुसपैठ के मोर्चे पर पाकिस्तान द्वारा घाटी में आतंकवादियों को घुसाने का प्रयास जारी रहा और 133 आतंकी जम्मू कश्मीर में घुसने में कामयाब रहे . दस्तावेज के मुताबिक, पिछले साल 211 आतंकवादियों ने केंद्र शासित प्रदेश में घुसपैठ का प्रयास किया लेकिन उनमें से 74 को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में लौटना पड़ा जबकि घुसपैठ रोधी अभियान में चार अन्य को मार गिराया गया . पिछले साल पुलवामा में आतंकी हमले के बावजूद सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि नव सृजित केंद्र शासित प्रदेश में 2019 में स्थिति बेहतर हुई है. (इनपुट - भाषा)