logo-image

अब ट्विटर ने पाकिस्‍तान को दिखाई औकात, बंद किए इतने एकाउंट

पाकिस्तान से लगातार किए जा रहे भारत-विरोधी ट्वीट्स के खिलाफ भारतीय प्रशासन की शिकायत करने के बाद कथित तौर पर माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने पाकिस्तान के 200 ट्विटर अकाउंट्स निलंबित कर दिए हैं.

Updated on: 20 Aug 2019, 03:20 PM

कराची:

पाकिस्तान से लगातार किए जा रहे भारत-विरोधी ट्वीट्स के खिलाफ भारतीय प्रशासन की शिकायत करने के बाद कथित तौर पर माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने पाकिस्तान के 200 ट्विटर अकाउंट्स निलंबित कर दिए हैं. डॉन न्यूज के अनुसार पाकिस्तान सरकार ने ट्विटर को बताया था कि पिछले सप्ताह जो 200 ट्विटर अकाउंट्स निलंबित किए गए हैं, वे कश्मीर मुद्दे पर ट्वीट कर रहे थे.

यह भी पढ़ें ः भारत के इस घातक कदम से पाकिस्‍तान में मचा हाहाकार, अलर्ट जारी

पिछले एक सप्ताह में पाकिस्तान में कई यूजर्स ने ट्विटर पर रिपोर्ट की है कि कश्मीर के समर्थन में ट्वीट करने के बाद उनके अकाउंट्स निलंबित हो रहे हैं. यह दावा कश्मीर के समर्थन में ट्वीट करने वाले पत्रकार, कार्यकर्ता, सरकारी अधिकारी और सेना के प्रशंसक कर रहे हैं. इसके बाद पाकिस्तान में ट्विटर पर 'स्टॉप सस्पेंडिंग पाकिस्तानीज' ट्रेंड करने लगा.रविवार को इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा था कि सरकार ने ट्विटर और फेसबुक के समक्ष कश्मीर मुद्दे पर पोस्ट करने वाले अकाउंट्स के निलंबित होने का मुद्दा उठाया है. ट्विटर से की गई शिकायत की जानकारी देते हुए डिजिटल मीडिया से संबंधित प्रधानमंत्री के मुख्य सहायक अर्सलान खालिद ने डॉन न्यूज को बताया कि पाकिस्तान टेलीकम्यूनिकेशन अथॉरिटी (PTA) ने सोमवार को ट्विटर के क्षेत्रीय कार्यालय में एक शिकायत दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें ः 4 ISI एजेंट भारत में घुसे, मध्य प्रदेश में आतंकी गतिविधियों को दे सकते हैं अंजाम

भारत के कश्‍मीर से धारा 370 के हटाने के बाद खिसियाया पाकिस्‍तान दर दर की ठोकरें खाता घूम रहा है, लेकिन कोई देश उसकी मदद को आगे नहीं आ रहा है. पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान तक इस बात को स्‍वीकार कर चुके हैं भारत ने बालाकोट में बड़ी कार्रवाई की है. इसके बाद इमरान और सेना में ताल्‍लुकात तल्‍ख हो गए हैं. वहीं पाकिस्‍तान को अब पीओके में भी हमला होने का डर सता रहा है. इस बीच परमाणु हथियारों को लेकर भारत की स्थित रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ कर दी है, इसके बाद पाकिस्‍तान की पेशानी पर बल पड़ गए हैं.