logo-image

NIA ने 10 ठिकानों पर मारा छापा, डिजिटल डिवाइस समेत संदिग्ध दस्तावेज किया जब्त

हथियार खरीदने सशस्त्र संघर्ष को विफल करने के लिए धन जुटाने, जेल से आतंकवादियों के भागने की साजिश रची थी

Updated on: 20 May 2019, 08:42 PM

highlights

  • एनआईए ने 10 ठिकानों पर मारा छापा
  • संदिग्ध देश विरोधी गतिविधि में था लिप्त
  • डिजिटल डिवाइस समेत कई दस्तावेज किया जब्त

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को 10 ठिकानों पर छापा मारा. इस दौरान 10 लोगों से तलाशी ली. एनआईए ने मुथुपेट, केलाकरई, देवीपट्टिनम, ललपेट और सलेम में छापा मारा. जिसमें एक संदिग्ध आतंकी गिरोह के लिए काम करते पकड़ा गया. संदिग्ध युवक आतंकवादी गिरोह के लिए काम करता था. हथियार खरीदने सशस्त्र संघर्ष को विफल करने के लिए धन जुटाने, जेल से आतंकवादियों के भागने की साजिश रची थी. देश विरोधी गतिविधी में संदिग्ध लिप्त था.

NIA carries out searches at 10 locations of 10 people, at Muthupet, Keelakarai,Devipattinam,Lalpet&Salem in a case of them conspiring to procure arms for their terrorist gang, raise funds to wage armed struggle, facilitate escape of terrorists from jail to act against the country

— ANI (@ANI) May 20, 2019

छापे में 3 लैपटॉप, 3 हार्ड डिस्क, 16 मोबाइल फोन, 8 सिम कार्ड, 2 पेन ड्राइव, 5 मेमोरी कार्ड और एक कार्ड रीडर सहित कई डिजिटल डिवाइस के अलावा दो चाकू और एक बड़ी संख्या में संदिग्ध दस्तावेजों को जब्त कर लिया है.  

During searches, a number of digital devices including 3 Laptops, 3 Hard discs, 16 mobile phones, 8 SIM cards, 2 Pen drives, 5 memory cards and one Card reader besides two knives and a large no. of incriminating documents have been seized. https://t.co/dvZE2MDBBZ

— ANI (@ANI) May 20, 2019