logo-image

एनआईए ने केरल में तीन स्थानों पर छापेमारी की, एक गिरफ्तार

एनआईए (NIA) को आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में रियास अबोबैकर को आतंकवादी साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

Updated on: 30 Apr 2019, 10:33 AM

नई दिल्ली:

 राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को आईएसआईएस कासरगोड मॉड्यूल मामले में रियास अबूबकर को आतंकवादी साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी को आज कोच्चि में एनआईए कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. बता दें कि एनआईए ने रविवार को आईएसआईएस कासरगोड मॉड्यूल मामले की जांच के तहत केरल में तीन स्थानों पर छापे मारे.

एजेंसी ने एक बयान में कहा कि उसने कासरगोड में दो और पालक्काड में एक सहित तीन संदिग्धों के घरों पर छापेमारी की. एनआईए ने एक बयान में कहा, 'इन लोगों के इस मामले के कुछ आरोपियों के साथ रिश्ते होने का संदेह है. ये आरोपी प्रतिबंधित आतंकी संगठन आईएसआईएस, दाइश में शामिल होने के लिए भारत छोड़कर गये थे.'

बयान में कहा गया कि तलाशी में मोबाइल फोन, सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड, पेन ड्राइव, अरबी और मलयाली भाषा में लिखी डायरी, विवादित इस्लामी प्रवचनकर्ता जाकिर नाइक की पुस्तकें और डीवीडी, धार्मिक भाषणों वाली डीवीडी, सीडी, सैयद कुतुब की पुस्तकें जब्त की गई.

एजेंसी ने कहा, ‘‘डिजिटल उपकरणों की फॉरेंसिक जांच होगी.’’ उन्होंने कहा कि तीनों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.