logo-image

राजनीतिक फायदे के लिए पीएम मोदी ने किया ओबीसी कार्ड का इस्तेमाल: नाना पटोले

किसानों के मुद्दे पर बीजेपी और लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले नेता नाना पटोले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है।

Updated on: 09 Dec 2017, 09:42 PM

highlights

  • बीजेपी छोड़ने के बार पीएम मोदी पर बरसे नाना पटोले
  • पटोले ने कहा पीएम मोदी रखते हैं दोहरी मानसिकता

नई दिल्ली:

किसानों के मुद्दे पर बीजेपी और लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले नेता नाना पटोले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है।

पटोले ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी अपने ओबीसी कार्ड को राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल करते हैं। किसानों और खेती से जुड़े मुद्दों पर केंद्र सरकार और फडणवीस सरकार से नाराज पटोले ने पार्टी और पद से इस्तीफा देने के बाद कहा, बीजेपी और एनडीए सरकार लोगों को किए वादे को पूरा करने में पूरी तरह असफल रही है। नाना पटोल महाराष्ट्र के भंडारा गोंदिया से बीजेपी के सांसद थे।

पार्टी और पद छोड़ने के बाद पटोले ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, 'पीएम मोदी लोगों के दोहरा मापदंड रखते हैं और वो अपनी पिछड़ी हुई जाति ओबीसी आधार को राजनीतिक और चुनावी फायदे के लिए इस्तेमाल करते हैं।'

उन्होंने कहा, 'ओबीसी कार्ड का पीएम इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन उन्होंने ओबीसी और किसानों के फायदे के लिए कुछ नहीं किया।'

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने कहा, देश भर में हारी कांग्रेस गुजरात में भी हारेगी

पटोले ने कहा, 'मेरे इस्तीफा देने के एक दिन पहले मणिशंकर विवाद पर पीएम ने एक चुनावी रैली में कहा, उन्हें इसलिए निशाना बनाया जाता है क्योंकि वो निचली जाति से आते हैं। पीएम मोदी का यह बयान सुनकर मुझे उनके दोहरे मापदंड को लेकर बहुत गुस्सा आया।'

किसानों के मुद्दे को लेकर पटोले ने कहा, 'पिछले साल मैं पीएम मोदी से बैठक में मिला था जहां मैंने किसानों और ओबीसी से जुड़े मुद्दों को उठाया था। पीएम मोदी मुझपर चिल्ला पड़े और कहा कि ओबीसी को किसी चीज की जरूरत नहीं है।'

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का 11वां सवाल, पूछा- शिक्षा केंद्रों का मोदीजी क्यों बेच दिया ईमान?