logo-image

#metoo : मीडिया से लेकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के इन लोगों पर लगे हैं आरोप

भारत की एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री के बाद अब मीडिया इंडस्ट्री से भी आवाजें उठने लगी है. एक महिला पत्रकार ने टाइम्स ऑफ इंडिया के पूर्व कार्यकारी संपादक और डीएनए में काम कर चुके गौतम अधिकारी पर आरोप लगाया है

Updated on: 08 Oct 2018, 03:05 PM

नई दिल्ली:

तनुश्री दत्ता के बाद अब #Me Too, #She Too #You Too के तहत अनके लोग अपने साथ हुई यौन उत्पीड़न की घटनाएं सार्वजनिक मंचों पर लोगों के साथ साझा करने लगे हैं. तनुश्री के बाद कंगना रनौत ने विकास बहल के खिलाफ आरोप लगाए हैं. कंगना ने कहा कि, 'हम जब कभी भी मिलते थे वह मेरी गर्दन पर अपना चेहरा रखकर मुझे कसकर पकड़ते थे और मेरे बालों को सूंघते थे. मुझे उन्हें हटाने में काफी जोर लगाना पड़ता था.' बता दें कि विकास बहल पहले फैंटम फिल्म्स से जुड़े हुए थे, जिस दौरान उनकी महिला साथी ने उन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. बता दें कि विकास बहल पहले फैंटम फिल्म्स में अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और मधु मंतेना के साथ साझेदार थे. पर उन्होंने उस दौरान विकास पर कोई कार्रवाई नहीं की थी.

इस कड़ी में अगला नाम जाने माने लेखक चेतन भगत का जुड़ गया है. उनकी महिला साथी ने चेतन भगत के साथ की गई चैट के कुछ अंश साझा करते हुए, उन पर उत्पीड़न के आरोप लगाए. इसके बाद चेतन भगत ने सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए अपना पक्ष सबके सामने रखा. उन्होंने कहा कि, 'मैं अपनी महिला साथी से माफी मांगता हूं, मेरी ऐसी सभी बातों के लिए मैं माफी मांगता हूं, जिससे उन्हें प्रताड़ित महसूस हुआ. शायद मैंने हम दोनों के बीच दोस्ती के रिश्ते को कुछ और समझा'.

और पढ़ें- दीपिका पादुकोण ने कहा, 'मी टू' अभियान महिला बनाम पुरुष की लड़ाई नहीं

भारत की एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री के बाद अब मीडिया इंडस्ट्री से भी आवाजें उठने लगी है. एक महिला पत्रकार ने टाइम्स ऑफ इंडिया के पूर्व कार्यकारी संपादक और डीएनए में काम कर चुके गौतम अधिकारी पर आरोप लगाया है कि गौतम ने उन्हें उनकी सहमति के बिना जबरन किस किया था.

इस पर गौतम अधिकारी ने मीडिया को दिये बयान में ऐसी किसी भी घटना का खंडन करते हुए कहा है कि, 'मुझे ऐसा कोई वाकया याद नहीं है. मुझे केवल इतना ही याद है कि वह मेरे साथ कभी काम करती थीं. मैंने उन्हें अपने साथ काम करने वाली अन्य महिलाओं की तरह ही पूरा सम्मान दिया है. मैं मीडिया से कई सालों पहले ही रिटायर हो चुका हूं, हालांकि अब भी कभी कभी मीडिया के लिए लिखता हूं. मैंने अपनी महिला साथियों को हमेशा समान दिया है, यही कारण है कि मुझ पर आजतक कभी किसी भी तरह के उत्पीड़न के आरोप नहीं लगे. महिला ने मुझ पर सोशल मीडिया पर आरोप लगाया है, इसलिए मैं कोई लिगल एक्शन नहीं ले सकता हूं क्योंकि सोशल मीडिया पर लिखे गए विचारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की जा सकती है.'

वर्तमान में टाइम्स ऑफ इंडिया, हैदराबाद से रेसीडेंट एडिटर के आर श्रीनिवासन पर भी यौन उत्पीड़न और गलत व्यवहार के आरोप लगाए गए हैं. इस पर शनिवार को बीसीसीएल ने इस पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि, 'बीसीसीएल का POSH (Prevention of Sexual Harassment) बहुत मजबूत है. हम काम के स्थान पर किसी भी तरह के यौन उत्पीड़न बर्दास्त नहीं करेंगे. POSH की कमिटी के सदस्यों से आसानी से संपर्क किया जा सकता है. बीसीसीएल किसी भी तरह के यौन उत्पीड़न के खिलाफ है. यह काम करने की जगह को महिलाओं के लिए अधिक सुरक्षित बनाने में विश्वास रखता है.'

वहीं श्रीनिवासन ने लग रहे आरोपों पर कहा है कि, 'मैं जांच-पड़ताल के लिए तैयार हूं.'

हिंदुस्तान टाइम्स के पूर्व कर्मचारी प्रशांत झा के खिलाफ एक महिला ने आरोप लगाया है कि उनकी वजह से उसे 'अनकम्फर्टेबल फील' हुआ था. प्रशांत से मीडिया ने काफी कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की पर कोई जवाब अब तक नहीं मिला है. वहीं हिंदुस्तान टाइम्स के प्रवक्ता से बात करने पर उन्होंने बताया कि, 'हम घटना की जांच कर रहे हैं क्योंकि घटना दो साल पहले की है. प्रशांत पर लगे आरोपों की जांच सोमवार को शुरु हो गई है.'

देश दुनिया की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

बता दें कि AIB के कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती पर साथ काम करने वाली महिला लेखक ने दो साल पहले यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. महिला ने कहा कि इसकी शिकायत उसने AIB में की थी, पर इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. इसके बाद AIB ने माफी मांगते हुए कहा था कि, 'हम माफी मांगते हैं कि इस घटना के खिलाफ उस समय कोई कार्रवाई नहीं की गई थी'. हालांकि इसके बाद उत्सव AIB के साथ पूरी तरह नहीं जुड़े रहे. वह उनके कुछ ही वीडियो में दिखाई दिये हैं.

भारत में यह एक #Me Too, #She Too #You Too यानी यौन उत्पीड़न के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत मानी जा रही है. इस पर महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने अपने विचार रखते हुए, इस आंदोलन की शुरुआत होने पर खुशी जाहिर की है.