logo-image

बड़ी खबर: मुंबई के चेंबूर प्लांट में हुआ गैस लीक, भगदड़ का माहौल

मुंबई के चेंबूर प्लांट में गैस लीक होने की खबर आ रही है. गुरुवार रात मुंबई के राष्ट्रीय रासयनिक उर्वरक के चेंबूर संयंत्र में गैस रिसाव की सूचना मिली है.

Updated on: 20 Sep 2019, 06:28 AM

नई दिल्ली:

मुंबई के चेंबूर प्लांट में गैस लीक होने की खबर आ रही है. गुरुवार रात मुंबई के राष्ट्रीय रासयनिक उर्वरक के चेंबूर संयंत्र में गैस रिसाव की सूचना मिली है. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि गैस रिसाव हुआ है. अन्य एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है. गैस रिसाव से लोगों में भगदड़ का माहौल है. मुंबई के सायन, मलाड, अंधेरी और अन्य स्थानों पर गैस लीक होने खबर सामने आई.

बीएमसी ने बताया कि रिसाव के स्त्रोत का पता लगाने के लिए विभिन्न स्थानों पर 9 दमकल गाड़ियों को लगाया गया है. किसी भी पूछताछ के लिए 1916 पर कॉल किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें:जम्‍मू-कश्‍मीर मुद्दे पर पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय बेइज्‍जती, भारत ने भी दिया करारा जवाब

गैस रिसाव से लोगों में भगदड़ का माहौल है. महानगर गैस लिमिटेड की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह एमजीएल गैस पाइपलाइनों से संबंधित नहीं है. हमारी आपातकालीन टीम आगे की जांच कर रही है. हम जल्द ही इसे लेकर अपडेट करेंगे.