logo-image

एक दिन में पहली बार कोरोना के 700 से ज्यादा केस मिले, जानें 10 बड़ी बातें

देशभर में कोरोना वायरस (Corona Virus) से सर्वाधिक प्रभावित इलाकों में आवाजाही पर प्रतिबन्ध के साथ कई शहरों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. देश भर में कोरोना के मरीज़ों की संख्या 6,600 से अधिक हो चुकी है.

Updated on: 10 Apr 2020, 07:37 AM

नई दिल्ली:

देशभर में कोरोना वायरस (Corona Virus) से सर्वाधिक प्रभावित इलाकों में आवाजाही पर प्रतिबन्ध के साथ कई शहरों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. देश भर में कोरोना के मरीज़ों की संख्या 6,600 से अधिक हो चुकी है और कम से कम 227 लोगों की जान जा चुकी है. केंद्र ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की मदद के लिए 15,000 करोड़ रुपये के कोविड-19 (Covid-19) आपात स्वास्थ्य प्रणाली तैयारी पैकेज’ को मंजूरी दी है. दूसरी ओर, ओडिशा देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है और 17 जून तक स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है. भारत में कोरोना महामारी से जुडी अब तक की बड़ी बातें : 

  1. भारत में कोरोना के करीब 6000 पॉजिटिव केस
  2. देश में अब तक कोरोना से 169 लोगों की मौत
  3. 478 लोग कोरोना संक्रमण के बाद ठीक हुए
  4. एक दिन में पहली बार 700 से ज्यादा केस मिले
  5. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1346 पॉजिटिव मिले
  6. महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 72 की मौत
  7. एमपी में 397 कोरोना केस, 24 लोगों की मौत
  8. इंदौर में सबसे ज्यादा 221 पॉजिटिव केस मिले
  9. दिल्ली में कोरोना के 720 मामले, 9 की मौत
  10. दिल्ली के 21 हॉट स्पॉट इलाके पूरी तरह सील