logo-image

केंद्र सरकार का प्लास्टिक मुक्त भारत की ओर एक और कदम, 2 अक्टूबर को आ सकता है ये बड़ा फैसला

मोदी सरकार (Modi Government) सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है.

Updated on: 06 Sep 2019, 04:59 PM

नई दिल्ली:

मोदी सरकार (Modi Government) सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है. सरकार 2 अक्टूबर से सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा सकती है. बताया जा रहा है कि इसकी जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और रामविलास पासवान के मंत्रालय को दी गई है. अगर सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया गया तो इसका वैकल्पिक रास्ता निकाला जाएगा.

यह भी पढ़ेंःसुखे की मार झेल रहे किसानों ने सरकार के सामने रखीं अपनी ये 5 मांगें

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने पानी की बोतल और दूध की थैली के विकल्प पर मंथन शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि मोदी सरकार पानी की बोतल और दूध की थैली पर 2 अक्टूबर से प्रतिबंध लगा सकती है. इसके जगह कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी. हालांकि, अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक फैसला नहीं आया है.

यह भी पढ़ेंःएसबीआई ने एससीओ (SBI SCO) की निकाली बंपर वैकेंसी, आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

सेक्रेटेरिएट ने पिछले दिनों संसद भवन परिसर में फिर से काम में न आने वाली प्लास्टिक की पानी की बोतलों और प्लास्टिक के अन्य सामान के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगा दी थी. संसद भवन परिसर में कार्यरत लोकसभा सचिवालय और अन्य सहायक एजेंसियों के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशों का अनुपालन करने के लिए कहा गया है.