logo-image

गन्ना किसानों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, निर्यात पर सब्सिडी, खाते में आएगा पैसा

गन्ना किसानों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, निर्यात पर सब्सिडी, खाते में आएगा पैसा

Updated on: 28 Aug 2019, 07:34 PM

नई दिल्‍ली:

दिल्ली में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इसमें उन्होंने कहा, कैबिनेट की बैठक में चार अहम फैसले लिए गए हैं, लेकिन उससे पहले अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी गई. FDI में आज बड़ा फैसला हुआ है. इस बैठक में गन्ना किसानों के लिए सरकार ने बड़ा फैसला किया है. मोदी सरकार ने गन्ना किसानों को तोहफा देते हुए 60 लाख मीट्रिक टन निर्यात पर सब्सिडी देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही कहा है कि सब्सिडी का पैसा सीधा किसानों के खाते में आएगा.

इस मीटिंग में सरकार ने गन्ना किसानों के लिए फैसला किया है. मोदी सरकार ने गन्ना किसानों को तोहफा देते हुए 60 लाख मीट्रिक टन निर्यात पर सब्सिडी देने का ऐलान किया है. इसके लिए केंद्र सरकार ने 6 हजार 268 करोड़ रुपये के सब्सिडी को मंजूरी दी है. खास बात ये है कि ये सब्सिडी सीधे किसानों के खाते में जाएगी. इसके अलावा सरकार ने इस बैठक में FDI को लेकर भी बड़ा फैसला किया है. बैठक में 75 मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया है. इसमें करीब 24,000 करोड़ के खर्च होंगे. वहीं, जल्द ही 15,700 नए डॉक्टरों की भी भर्ती होगी.