logo-image

यह हो सकता है पीएम मोदी का संभावित मंत्रिमंडल, इन नेताओं को मिल सकता है मौका

शपथ ग्रहण में कुछ ही घंटे बाकी है लेकिन यह सवाल बना हुआ है कि इस बार पीएम मोदी की कैबिनेट में किन नेताओं को जगह मिलेगी.

Updated on: 30 May 2019, 09:42 AM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को मिली भारी जीत के बाद नरेंद्र मोदी गुरुवार को दूसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण में कुछ ही घंटे बाकी है लेकिन यह सवाल बना हुआ है कि इस बार पीएम मोदी की कैबिनेट में किन नेताओं को जगह मिलेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में कई पुराने मंत्रियों के साथ कुछ नए चेहरे को भी शामिल किया जा सकता है.

दिलचस्प बात यह है कि बीजेपी 303 सीटों के साथ यानी पूर्ण बहुमत से ज्यादा सीटें जीतकर आई है. इसके बावजूद नरेंद्र मोदी कैबिनेट में बीजेपी के सभी सहयोगी दलों को जगह दी जा रही है. इसमें शिवसेना से लेकर जेडीयू और अपना दल तक से मंत्री बनाएं जाएंगे.

यह भी पढ़ें- पाक ने आतंकी गतिविधियों के लिये धन मुहैया करने के आरोप में जैश के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया

मोदी कैबिनेट में इस वक्त जो संभावित नाम सामने आ रहे हैं, उससे अनुमान लगाया जा सकता है कि मंत्रिमंडल में यूपी, बिहार और गुजरात को विशेष तरजीह दी जाएगी. इन तीनों राज्यों से सबसे ज्यादा मंत्री बनने की उम्मीद है. इसके अलावा सरकार पूर्वोत्तर के राज्यों और आने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए भी बैलेंस बनाने का प्रयास करती नजर आ रही है.

पीएम मोदी के साथ माना जा रहा है कि आज कई दिग्गज मंत्री पद की शपथ लेंगे. इनमें राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, रविशंकर प्रसाद, निर्मला सीतारमण, धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी, प्रकाश जवाडेकर, नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्तार अब्बास नकवी, जेपी नड्डा, गिरीराज सिंह, आरके सिंह, राजवर्धन सिंह राठौर और पश्चिम बंगाल की बैरकपुर सीट से जीतने वाले अर्जुन सिंह के नाम शामिल हैं. बीजेपी के सहयोगी दलों में एलजेपी के अध्यक्ष रामविलास पासवान, अपना दल (एस) से अनुप्रिया पटेल, अकाली दल से हरसिमरत कौर और आरपीआई अध्यक्ष रामदास आठवाले मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.

राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह को दोबारा मंत्रिमंडल में जगह मिलने की पूरी संभावना है. बीजेपी के दो बार राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं. लखनऊ संसदीय सीट से दूसरी बार जीत दर्ज की है. इससे पहले गाजियाबाद से सांसद रहे हैं.

पीयूष गोयल

पीयूष गोयल का मंत्री बनना लगभग तय है. नरेंद्र मोदी सरकार के पिछली सरकार में कई अहम मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. मोदी सरकार में वित्त मंत्री रहे अरुण जेटली ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह सरकार में शामिल नहीं होंगे. ऐसे में उनकी जगह वित्त मंत्रालय किसी और को दिया जा सकता है. ऐसे में पीयूष गोयल का नाम सबसे पहले है. दरअसल अंतरिम बजट पेश कर चुके रेलवे मंत्री पीयूष गोयल को यह जिम्मेदारी मिल सकती है, क्योंकि पेशे से वह सीए हैं और बीजेपी के कोषाध्यक्ष रहे हैं.

नितिन गडकरी

नरेंद्र मोदी सरकार में नितिन गडकरी के मंत्री बनने की पूरी संभावना है. गडकरी पिछली सरकार में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री थे. इसके अलावा बाद में गंगा सफाई मंत्रालय की जिम्मेदारी भी संभाली थी. माना जाता है कि पिछली सरकार में गडकरी का काम सबसे ज्यादा पंसद किया गया था. गडकरी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं. दूसरी बार नागपुर सीट से चुनकर आए हैं और संघ के करीबी नेता माने जाते हैं.

रविशंकर प्रसाद

रविशंकर प्रसाद मोदी सरकार में तेज तर्रार मंत्री के तौर पर रहे हैं. ऐसे में रविशंकर प्रसाद का इस बार भी मंत्री बनना लगभग तय है. पिछली सरकार में कानून मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. इसके अलावा सरकार के प्रवक्ता के तौर पर भी बात रखते रहे हैं.

स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हराकर अपने लिए मंत्रिमंडल में जगह एक बार फिर से पक्की कर ली है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार फिर से स्मृति ईरानी को मोदी कैबिनेट में अहम जिम्मेदारी मिल सकती है.

लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को मिली भारी जीत के बाद नरेंद्र मोदी गुरुवार को दूसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण में कुछ ही घंटे बाकी है लेकिन यह सवाल बना हुआ है कि इस बार पीएम मोदी की कैबिनेट में किन नेताओं को जगह मिलेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में कई पुराने मंत्रियों के साथ कुछ नए चेहरे को भी शामिल किया जा सकता है. 

दिलचस्प बात यह है कि बीजेपी 303 सीटों के साथ यानी पूर्ण बहुमत से ज्यादा सीटें जीतकर आई है. इसके बावजूद नरेंद्र मोदी कैबिनेट में बीजेपी के सभी सहयोगी दलों को जगह दी जा रही है. इसमें शिवसेना से लेकर जेडीयू और अपना दल तक से मंत्री बनाएं जाएंगे.
मोदी कैबिनेट में इस वक्त जो संभावित नाम सामने आ रहे हैं, उससे अनुमान लगाया जा सकता है कि मंत्रिमंडल में यूपी, बिहार और गुजरात को विशेष तरजीह दी जाएगी. इन तीनों राज्यों से सबसे ज्यादा मंत्री बनने की उम्मीद है. इसके अलावा सरकार पूर्वोत्तर के राज्यों और आने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए भी बैलेंस बनाने का प्रयास करती नजर आ रही है.
पीएम मोदी के साथ माना जा रहा है कि आज कई दिग्गज मंत्री पद की शपथ लेंगे. इनमें  राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, रविशंकर प्रसाद, निर्मला सीतारमण, धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी, प्रकाश जवाडेकर, नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्तार अब्बास नकवी, जेपी नड्डा, गिरीराज सिंह, आरके सिंह, राजवर्धन सिंह राठौर और पश्चिम बंगाल की बैरकपुर सीट से जीतने वाले अर्जुन सिंह के नाम शामिल हैं. बीजेपी के सहयोगी दलों में एलजेपी के अध्यक्ष रामविलास पासवान, अपना दल (एस) से अनुप्रिया पटेल, अकाली दल से हरसिमरत कौर और आरपीआई अध्यक्ष रामदास आठवाले मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह को दोबारा मंत्रिमंडल में जगह मिलने की पूरी संभावना है. बीजेपी के दो बार राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं. लखनऊ संसदीय सीट से दूसरी बार जीत दर्ज की है. इससे पहले गाजियाबाद से सांसद रहे हैं.
पीयूष गोयल
पीयूष गोयल का मंत्री बनना लगभग तय है. नरेंद्र मोदी सरकार के पिछली सरकार में कई अहम मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. मोदी सरकार में वित्त मंत्री रहे अरुण जेटली ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह सरकार में शामिल नहीं होंगे. ऐसे में उनकी जगह वित्त मंत्रालय किसी और को दिया जा सकता है. ऐसे में पीयूष गोयल का नाम सबसे पहले है. दरअसल अंतरिम बजट पेश कर चुके रेलवे मंत्री पीयूष गोयल को यह जिम्मेदारी मिल सकती है, क्योंकि पेशे से वह सीए हैं और बीजेपी के कोषाध्यक्ष रहे हैं.
नितिन गडकरी
नरेंद्र मोदी सरकार में नितिन गडकरी के मंत्री बनने की पूरी संभावना है. गडकरी पिछली सरकार में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री थे. इसके अलावा बाद में गंगा सफाई मंत्रालय की जिम्मेदारी भी संभाली थी. माना जाता है कि पिछली सरकार में गडकरी का काम सबसे ज्यादा पंसद किया गया था. गडकरी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं. दूसरी बार नागपुर सीट से चुनकर आए हैं और संघ के करीबी नेता माने जाते हैं.
रविशंकर प्रसाद
रविशंकर प्रसाद मोदी सरकार में तेज तर्रार मंत्री के तौर पर रहे हैं. ऐसे में रविशंकर प्रसाद का इस बार भी मंत्री बनना लगभग तय है. पिछली सरकार में कानून मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. इसके अलावा सरकार के प्रवक्ता के तौर पर भी बात रखते रहे हैं.
निर्मला सीतारमण
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण का एक बार फिर से मंत्रिमंडल में शामिल होना तय है. गुरुवार को पीएम मोदी के साथ निर्मला सीतारमण शपथ ले सकती हैं.स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हराकर अपने लिए मंत्रिमंडल में जगह एक बार फिर से पक्की कर ली है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार फिर से स्मृति ईरानी को मोदी कैबिनेट में अहम जिम्मेदारी मिल सकती है.