logo-image

रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हुई हैक, चाईनीज हैकर्स पर शक

रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट के हैक होने का मामला सामने आ रहा है। वेबसाइट हैक होने के बाद होम पेज पर चीनी अक्षर दिखाई दे रहे हैं।

Updated on: 06 Apr 2018, 05:59 PM

नई दिल्ली:

रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट के हैक होने का मामला सामने आ रहा है। वेबसाइट हैक होने के बाद होम पेज पर चीनी अक्षर दिखाई दे रहे हैं।

बता दें कि पेज को खुलने में काफी समय लग रहा है लेकिन पेज के खुलने के बाद वेबसाइट पर मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस (अंग्रेजी में) और हिंदी में रक्षा मंत्रालय लिखा दिखाई दे रहा है।

होम पेज खुलने के बाद Error के साथ मेसेज दिखाई दे रहा है, 'वेबसाइट में अचानक कोई समस्या आ गई है। कृपया थोड़ी देर बाद दोबारा कोशिश करें।'

गौरतलब है कि रत्रा मंत्रालय की वेबसाइट करीब 4:30 बजे हैक हुई जिस पर चीनी शब्द दिखाई दे रहे हैं।

वेबसाइट पर चीनी शब्द दिखाई देने से इस पर चाइनीज हैकर्स की ओर से इसे हैक किए जाने की आशंकाएं जताई जा रही हैं।

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर कहा, 'वेबसाइट हैक मामले में कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही वेबसाइट ठीक हो जाएगी। इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि भविष्य में दोबारा ऐसा न हो।'

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि हम एनआईसी यानी कि नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेन्टर के संपर्क में हैं और वेब साइट को ठीक करा रहे हैं।

फिलहाल हम इसपर कुछ नही कह सकते कि वेब साइट को किसने हैक किया क्योंकि जो वेब साइट पर दिख रहा है हम उसे पढ़ नहीं पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार