logo-image

जम्‍मू कश्‍मीर : बड़गाम में MI 17 हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट और को-पायलट शहीद

लड़ाकू विमान नियमित उड़ान पर निकला था, तभी यह हादसा हुआ. विमान उड़ान भरने के बाद अधिक समय तक हवा में नहीं रहा, बल्‍कि तुरंत ही तकनीकी खराबी के चलते यह क्रैश हो गया.

Updated on: 27 Feb 2019, 01:11 PM

नई दिल्ली:

जम्‍मू कश्‍मीर के बड़गाम में बुधवार को भारतीय एमआई 17 विमान क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि इस हादसे में दोनों पायलट शहीद हो गए हैं. लड़ाकू विमान नियमित उड़ान पर निकला था, तभी यह हादसा हुआ. विमान उड़ान भरने के बाद अधिक समय तक हवा में नहीं रहा, बल्‍कि तुरंत ही तकनीकी खराबी के चलते यह क्रैश हो गया. हादसे के बाद जहां वायुसेना का एमआई 17 विमान क्रैश हुआ, वहां आसमान में काला धुआं छा गया. विमान बड़गाम के कलान गांव के एक खेत में गिरा, जिसमें पायलट और को-पायलट शहीद हो गए. हादसे के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.

बड़गाम के एसएसपी ने बताया, भारतीय वायुसेना की टीम मौके पर पहुंचकर घटना की जांच करेगी. इस बीच हमने दो शव बरामद किए हैं.