logo-image

चीन में तैयार मेट्रो भारत में संचालित, मेट्रो मार्ग की कुल लंबाई 38.215 किलोमीटर

हर मेट्रो में तीन कोच लगे हैं और इसकी सबसे तेज गति 80 किलोमीटर प्रति घंटा है. मेट्रो में एक साथ 974 लोग सवार हो सकते हैं

Updated on: 18 Oct 2019, 03:00 AM

नई दिल्ली:

चीन के सीआरआरसी ताल्यान कंपनी ने कहा कि भारत के नागपुर मेट्रो परियोजना की पूर्व-पश्चिम लाइन औपचारिक तौर पर शुरू हो गई और इस लाइन की सभी मेट्रो चीन के सीआरआरसी ताल्यान कंपनी द्वारा निर्मित की गई हैं. महाराष्ट्र के नागपुर में उत्तर-दक्षिण लाइन और पूर्व-पश्चिम लाइन संचालित हो रही हैं. मेट्रो मार्ग की कुल लंबाई 38.215 किलोमीटर है. इनमें कुल 23 मेट्रो चल रही हैं, हर मेट्रो में तीन कोच लगे हैं और इसकी सबसे तेज गति 80 किलोमीटर प्रति घंटा है. मेट्रो में एक साथ 974 लोग सवार हो सकते हैं. चीन की सीआरआरसी ताल्यान कंपनी ने कहा कि अब तक उसने कुल 25 देशों और क्षेत्रों के साथ निर्यात समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं.