logo-image

सुक्षेत्र मठ की मांग, कर्नाटक में नए साल के जश्न पर लगाई जाए रोक

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में नए साल के जश्न पर रोक लगाने के लिए सुक्षेत्र कालिका मठ के सदस्य शिव भगत ने मुख्यमंत्री को खत लिखा है।

Updated on: 29 Dec 2017, 11:49 AM

नई दिल्ली:

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में नए साल के जश्न पर रोक लगाने के लिए सुक्षेत्र कालिका मठ के सदस्य शिव भगत ने मुख्यमंत्री को खत लिखा है। खत लिखकर उन्होंने कहा है कि राज्य में इस साल नए साल के जश्न पर रोक लगा दिया जाए।

शिव भगत ने कहा, 'पिछले साल की शर्मनाक घटना को देखते हुए इस बार नए साल के जश्न पर रोक लगा दी जाए।' मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को लिखे खत में उन्होंने कहा है कि अगर रोक नहीं लगाई गई तो उस दिन स्थिति खतरनाक हो सकती है।

धमकी भरे लहजे में शिव भगत ने कहा कि अगर राज्य सरकार ऐसा नहीं करती है तो हमलोग मिलकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की असमाजिक घटना घटती है तो इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार होगी।

बता दें कि पिछले साल नए साल के जश्न के दौरान दो लड़कों ने एक लड़की के साथ छेड़खानी की थी। जिसके बाद इस घटना की काफी निंदा हुई थी।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें