logo-image

मेघालय विधानसभा के स्पीकर डोनकुपर रॉय का निधन

मेघालय विधानसभा के स्पीकर डोनकुपर रॉय का निधन

Updated on: 28 Jul 2019, 06:16 PM

नई दिल्ली:

मेघालय विधानसभा के स्पीकर डोनकुपर रॉय का रविवार को निधन हो गया है. उनका काफी दिनों हरियाणा स्थित गुरुग्राम के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. उनकी उम्र करीब 64 साल थी. दोनकुपर रॉय लंबे समय से बीमार चल रहे थे. रविवार दोपहर 2.50 बजे उन्होंने 65 की उम्र में अंतिम सांस ली है. मेघालय विधानसभा अध्यक्ष दोनकुपर रॉय का इलाज हरियाणा के मेदांता अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से चल रहा था. अस्पताल में उनका निधन हो गया.

बता दें कि 10 नवंबर 1954 को जन्मे दोनकुपर रॉय की गिनती पूर्वोत्तर के बड़े राजनीतिज्ञों में की जाती है. रॉय मेघालय के पूर्व सीएम रहने के साथ यूनाटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख भी रहे. दोनकुपर रॉय सिर्फ एक साल ही सीएम के तौर पर काम कर पाए थे. 19 मार्च 2008 को जहां उन्होंने सीएम की शपथ ली, वहीं 19 मार्च 2009 को उनकी सरकार गिर गई और प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया.