logo-image

देश की सत्ता में शानदान वापसी के बाद दोबारा आज अपने 'मन की बात' करेंगे PM मोदी

देश की सत्ता में दोबारा सरकार बनाने के बाद प्रधानमंत्री आज यानी रविवार को पहली बार 'मन की बात' करने जा रहे हैं. उनका ये कार्यक्रम करीब 4 महीने बाद दोहपर 11 बजे प्रसारित किया जाएगा.

Updated on: 30 Jun 2019, 10:32 AM

नई दिल्ली:

देश की सत्ता में दोबारा सरकार बनाने के बाद प्रधानमंत्री आज यानी रविवार को पहली बार 'मन की बात' करने जा रहे हैं.उनका ये कार्यक्रम करीब 4 महीने बाद दोहपर 11 बजे प्रसारित किया जाएगा. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के शंखनाद से पहले उन्होंने फरवरी में 'मन की बात' को अप्रैल और महीने में रोकने का ऐलान किया था. 'मन की बात' कार्यक्रम पर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'सकारात्मकता की शक्ति और 130 करोड़ भारतीयों की ताकत का जश्न मनाने चार महीने बाद मन की बात एक बार फिर वापस आ रहा है. रविवार 11 बजे सुनें.'

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान अंतिम 'मन की बात' कार्यक्रम में कहा था, 'मार्च महीने में  लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, वह भी इस बार बतौर प्रत्याशी चुनाव में जा रहे हैं. ऐसे में जब आचार संहिता लागू होगी तो वह मन की बात नहीं कर पाएंगे.'