logo-image

मैनचेस्टर धमाके की प्रधानमंत्री मोदी ने की निंदा, कहा- इस हमले से दुखी हूं

मैनचेस्टर में हुए आतंकी हमले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निंदा की है। इस आतंकी हमले में 19 लोगों के मारे जाने की खबर है और इस हमले में करीब 50 लोग घायल हुए हैं।

Updated on: 23 May 2017, 08:54 AM

नई दिल्ली:

मैनचेस्टर में हुए आतंकी हमले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निंदा की है। इस आतंकी हमले में 19 लोगों के मारे जाने की खबर है और इस हमले में करीब 50 लोग घायल हुए हैं। 

प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, 'मैनचेस्टर में हुए हमले से दुखी हूं। हमें इसकी निंदा करनी चाहिये। हमारी सद्भावना पाड़ितों के रिवार वालों के साथ है।'

मैनचेस्टर में अमेरिकी पॉप गायिका एरियाना ग्रैंड के एक कंसर्ट के दौरान धमाका हुआ है। पलिस इसे आतंकी हमला मान रही है। इसम हमले में एरियाना सुरक्षित हैं।

लोगों का कहना है कि वेन्यू पर हुआ धमाका काफी ज़ोरदार था। जो कंसर्ट के दौरान हुआ।

और पढ़ें: Live: ब्रिटेन के मैनचेस्टर में पॉप म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान आतंकी हमला, 19 की मौत, 50 घायल

इस बम धमाके के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आई और पूरे शहर की नाकेबंदी कर दी। पुलिस हर संदिग्ध जगह पर बम धमाके से जुड़े लोगों को तलाश कर रही है। पुलिस इसे आतंकी हमला बता रही है।

और पढ़ें: दुनिया के 10 बड़े आतंकी हमले जिसने लोगों को हिला कर रख दिया

मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें