logo-image

महाराष्ट्र में सड़क हादसा, कार और बस की भिड़ंत में 4 की मौत, कई घायल

महाराष्ट्र में नासिक जिले के पनगरी गांव के पास एक कार और एक सरकारी बस के बीच हुई टक्कर हो गई.

Updated on: 26 Jan 2019, 01:08 PM

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र में नासिक जिले के पनगरी गांव के पास एक कार और एक सरकारी बस के बीच हुई टक्कर हो गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गये. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार देर रात सिन्नार-शिरडी राज्य राजमार्ग पर हुई. पुलिस के मुताबिक, जिस समय हादसा हुआ उस समय महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस शिरडी से मुंबई जा रही थी जबकि कार जिले में सिन्नार से कोपरगांव की ओर जा रही थी.

पुलिस ने बताया, 'बस की टक्कर के बाद कार में यात्रा कर रहे चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बस के कुछ यात्री और इसके चालक घायल हो और उन्हें सिन्नार और शिरडी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.'

और पढ़ें: अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला: ED ने गौतम खेतान को किया गिरफ्तार, पटियाला हाउस कोर्ट में होगी पेशी

बता दें कि 16 जनवरी को महाराष्ट्र के गडचिरोली में ट्रक और बस की भिड़ंत हो गई थी. भीषण हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. अंगेरी बुक डीपो से बच्चों और यात्रियों को ले जा रही बस की भिड़ंत लोहे के रॉड ले जा रहे ट्रक से हो गई थी. बस एटापल्ली से एलपल्ली की तरफ जा रही थी, उसी दौरान यह हादसा हुआ.