logo-image

पीएम मोदी देशभक्ति की बात करते हैं लेकिन वायुसेना से पैसे लेकर अनिल अंबानी को देते हैं: राहुल गांधी

लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियां जमकर रैलियां कर रही है. इस दौरान आरोप-प्रत्यारोप का भी सिलसिला जारी है.

Updated on: 08 Mar 2019, 07:11 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियां जमकर रैलियां कर रही है. इस दौरान आरोप-प्रत्यारोप का भी सिलसिला जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ओडिशा के कोरापुट में रैली को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने केंद्र में सत्तारुढ़ मोदी सरकार पर निशाना साधा. एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने हमलावर तेवर अख्तियार करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले वायुसेना ने पाकिस्तान पर आक्रमण किया, बम गिराए, हमारे लोग शहीद भी हुए. राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर अनिल अंबानी को पैसे देना का आरोप लगाया. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, '70 साल से HAL वायुसेना के लिए हवाई जहाज बना रहे है. पीएम देशभक्ति की बात करते है लेकिन वायुसेना से पैसे लेकर अपने मित्र अनिल अंबानी को देते है.'

इससे पहले भी मोरादाबाद में रैली के दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमलावर तेवर अख्तियार किये थे. जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि भारतीय वायुसेना देश की रक्षा करती है, लेकिन प्रधानमंत्री ने सेना से 30 हजार करोड़ रुपये छीन लिए. राफेल सौदे में भ्रष्टाचार हुआ और 30 हजार करोड़ रुपये गलत तरीके से अनिल अंबानी को दिए गए.

उन्होंने आगे कहा था कि मोदी देश को दो हिस्सों में बांटना चाहते हैं. एक हिस्सा अडानी व अंबानी का और दूसरा हिस्सा गरीब लोगों का. हम ऐसा नहीं होने देंगे. अगर अडानी और अंबानी को दिया ऋण माफ हो सकता है, तो फिर किसानों के ऋणों के साथ भी ऐसा होना चाहिए.'

और पढ़ें: गुजरात में कांग्रेस को झटका, लोकसभा चुनाव से पहले विधायक जवाहर ने थामा बीजेपी का दामन 

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए हाल ही में कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. उत्तर प्रदेश की 11 सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया. यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ेंगी, जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से किस्मत आजमाएंगे. इसके साथ ही कांग्रेस ने गुजरात की 4 सीटों पर भी उम्मीदवारों का ऐलान किया.