logo-image

चिराग पासवान ने महाराष्ट्र के घटनाक्रम को बताया लोकतंत्र का मजाक

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने महाराष्ट्र के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम को लोकतंत्र का मजाक करार दिया है.

Updated on: 26 Nov 2019, 02:00 AM

नई दिल्ली:

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने महाराष्ट्र के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम को लोकतंत्र का मजाक करार दिया है. केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक लोजपा के नेता चिराग पासवान ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि महाराष्ट्र में लोकतंत्र का मजाक उड़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा, 'आज जो परिस्थितियां पैदा हुई हैं, इससे ज्यादा लोकतंत्र का मजाक नहीं हो सकता है. अगर, मेरे हाथ में होता तो मैं ईमानदारी से पुन: जनादेश की मांग करता, पुन: जनता के बीच में जाता ताकि जनता को भी पता चले कि आपने किसके साथ रहकर जनादेश मांगा था.'

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जो भी परिस्थितियां पैदा हुई हैं, वह गलत है. चिराग ने कहा, 'महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना को सरकार बनाने के लिए स्पष्ट जनादेश मिला था, लेकिन दोनों राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी महत्वाकांक्षा के चलते सरकार नहीं बनाई और वैकल्पिक गठबंधन बनाने की तलाश शुरू हुई. शिवसेना के प्रमुख (पूर्व) बाला साहेब ठाकरे अपने पूरे जीवन काल में निरंतर कांग्रेस विरोधी रहे. कांग्रेस की नीतियों का वह निरंतर विरोध करते रहे लेकिन आज यह (शिवसेना) कांग्रेस से समर्थन लेने को तैयार है. इसी प्रकार कांग्रेस जिस तरीके से भाजपा और शिवसेना पर सांप्रदायिकता का आरोप लगाती रही वह आज अपनी विचारधारा से समझौता करने को तैयार है, यह लोकतंत्र की विडंबना है.'

इसे भी पढ़ें:शक्ति प्रदर्शन के दौरान अजित पवार के खिलाफ खुलकर बोले शरद पवार- व्हिप न मानने वालों पर होगी कार्रवाई

सिद्धांतों की राजनीति पर उन्होंने कहा, 'लोक जनशक्ति पार्टी पर अक्सर अवसरवाद का आरोप लगता है, लेकिन हमलोगों ने कभी सिद्धांतों को लेकर कोई समझौता नहीं किया. हमें गर्व है कि लोजपा ने किसी की सरकार बनाने के लिए कोई तालमेल नहीं किया. पार्टी का गठन 2000 में हुआ, तब से हमने चुनाव से पूर्व गठबंधन किया और चुनाव परिणाम आने के बाद हमलोगों ने कभी किसी (गठबंधन से इतर) की सरकार बनाने के लिए उसका समर्थन नहीं किया.'

भाजपा ने महाराष्ट्र में जिस तरीके से सरकार बनाई उसको लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, 'मैं उसे गलत मानता हूं, लेकिन अगर किसी भी गठबंधन के पास जनादेश (बहुमत) है तो उसे साबित करना चाहिए. जिस तरीके से भाजपा ने सरकार बनाई और (देवेंद्र) फडणवीस ने शपथ ली और अजित पवार उनके साथ हैं, वह अपने आपको विधायक दल का नेता कहते हैं. मैं मानकर चलता हूं कि उनके पास सभी विधायकों का समर्थन होगा.'

राजग से घटक दलों के अलग होने को लेकर पूछे गए सवाल पर चिराग ने कहा कि घटक दलों का अलग होना चिंता का विषय है और गठबंधन की मजबूती के लिए समन्वय समिति की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा, 'हमने समन्वय समिति की मांग की है जिसका मकसद राजग को मजबूत बनाए रखना है. एक के बाद एक हमारे घटक दल राजग को छोड़कर जा रहे हैं. यह चिंता का विषय है. अगर, राजग की एक समन्वय समिति रहती तो टीडीपी या उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी (राष्ट्रीय लोक समता पार्टी) या मांझी की पार्टी (हिंदुस्तान अवाम मोर्चा) हम से अलग नहीं होती. और राजग का सबसे पुराना घटक दल शिवसेना जिस तरीके से हमसे दूरी बना चुका है, वैसी स्थिति पैदा नहीं होती.'

और पढ़ें:JNU को लेकर ऐसा रहा सोशल मीडिया का Reaction, देखें चौंकाने वाले आंकड़े

लोजपा झारखंड में राजग से अलग हटकर विधानसभा चुनाव लड़ रही है और पार्टी 50 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का एलान कर चुकी है.

लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि वह संसद के चालू सत्र में न्यायिक सेवा आयोग और राष्ट्रीय युवा आयोग का गठन करने की मांग करेंगे.