logo-image

गंगा में भी नोट बहाकर पाप नहीं धुलेगा:पीएम मोदी

गाजीपुर पहुंचे पीएम मोदी, गाजीपुर में शब्दभेदी एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

Updated on: 14 Nov 2016, 07:18 PM

नई दिल्ली:

पीएम मोदी ने गाजीपुर के परिवर्तन रैली में अपने भाषण की शुरूआत भोजपुरी में की । पीएम मोदी ने कहा दो साल में दूसरी बार गाजीपुर आना मेरा सौभाग्य है। इससे पहले मोदी ने गाजीपुर में गंगा रेल पुल का शिलान्यास किया। पीएम ने गाजीपुर से कोलकाता के लिए शब्दभेदी एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई। इसके साथ ही घाट स्टेशन पर बने पेरिशेबल कार्गों केंद्र को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ रेल मंत्री सुरेश प्रभु भी मौजूद हैं।

पीएम मोदी की परिवर्तन रैली की बड़ी बातें

1.पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरूआत भोजपुरी में की।
2.मोदी ने कहा दो साल में दो बार गाजीपुर आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
3.रैली में लोगों ने कई बार मोदी-मोदी के नारे लगाए।
4.नोटबंदी की वजह से कालेधन वाले नींद की गोलियां खा रहे हैं।
5.यूपी के लोगों के समर्थन से इतना बड़ा काम किया।
6.यूपी के लोगों ने लोकसभा चुनाव जो समर्थन दिया उसी की बदौलत ये फैसला ले पाया।
7.गरीब लोग चैन की नींद सो रहे हैं काले धन वाले नींद की गोलिया ले रहे हैं।
8.बाल दिवस पर पीएम ने नेहरू को याद करते हुए कहा यूपी ने देश को कई प्रधानमंत्री दिए। मैं उत्तर प्रदेश से नौवां प्रधानमंत्री हैं - नरेंद्र मोदी

9.यूपी से आए प्रधानमंत्रियों ने यूपी के लिए कुछ नहीं किया-पीएम मोदी।

10.रैली के लिए जानबूझ कर नेहरू के जन्मदिन वाले दिन को चुना-पीएम मोदी।

11.नेहरू के सपनों को मैं पूरा करूंगा, भले ही उनकी पार्टी मुझे भला बुरा कहे - पीएम मोदी।

12.जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन पर उनके छूटे कामों को पूरा करूंगा- पीएम मोदी।
13.गंगा पुल का काम समय सीमा के अंदर पूरा होगा - पीएम मोदी।
14.किसानों की जिंदगी बदलनी है उनकी जिंदगी में ताकत लानी है-मोदी।

15.हिन्दुस्तान में धन की कोई कमी नहीं लेकिन यह धन कहां पड़ा है ये समस्या है।
16.500-1000 के नोट को बंद करने का फैसला भ्रष्टाचार बंद करने के लिया किया
17.भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए आम जनता कष्ट झेलने के लिए तैयार है
18.लोग कष्ट झेलने के लिए तैयार है इसलिए अब बेईमान और भ्रष्टाचारी नहीं बचेंगे
19.लोगों ने जो जिम्मेदारी है उसे पूरा कर रहा हूं - पीएम मोदी
20.किसी भी काम को करने में थोड़ी तकलीफ तो होती है लेकिन इरादा नेक होना चाहिए - नरेंद्र मोदी

राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर यह रैली काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। रैली को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं।