logo-image

चारा घोटालाः सजा के बाद लालू ने बीजेपी को बताया धूर्त, कहा- विरोधियों से खेल रही गंदा खेल

चारा घोटाला मामले में सीबीआई की अदालत ने लालू यादव के खिलाफ सजा सुना दी है। कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया है।

Updated on: 03 Jan 2018, 10:40 AM

highlights

  • चारा घोटाला मामले में सीबीआई आज सुनाएगी फैसला
  • पेश होने से पहले लालू ने इंसाफ की उम्मीद जताई

नई दिल्ली:

चारा घोटाला मामले में सीबीआई की अदालत ने लालू यादव के खिलाफ सजा सुना दी है। कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया है। अदालत तीन जनवरी को सजा का ऐलान करेगा। अदालत के फैसले से पहले लालू ने इंसाफ की उम्मीद जताई थी।

उन्होंने कहा था, 'मुझे भरोसा है कि इंसाफ मिलेगी। मैं बिहार की जनता से अपील करता हूं कि कानून-व्यवस्था को बनाए रखें।'

सीबीआई कोर्ट के बाहर आरजेडी के कार्यकर्ता और तेजस्वी यादव भी जमे हुए हैं।

इस मामले में आज बिहार के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों लालू प्रसाद यादव और जगन्नाथ मिश्रा समेत 22 आरोपी हैं।

रांची स्थित विशेष अदालत इस मामले में देवघर जिला राजकोष से फर्जी रूप से 84.5 लाख रुपये निकालने के लिए आरसी 64ए/96 के तहत फैसला सुनाएगी।

इस मामले में 34 आरोपियों में से 11 की मौत हो चुकी है और वहीं एक सीबीआई गवाह बन गया। पिछली सुनवाई के दौरान सीबीआई के विशेष न्यायधीश शिवपाल सिंह ने अभियुक्तों को अदालत में उपस्थित रहने के आदेश दिए थे।

लालू प्रसाद व मिश्रा पहले से ही चारा घोटाले के एक अन्य मामले में दोषी करार दिए जा चुके हैं और दोनों जमानत पर बाहर हैं।

सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में गबन की धारा 409 में दस वर्ष तक की और धारा 467 के तहत आजीवन कारावास की भी सजा हो सकती है।

सीबीआई कोर्ट के फैसले से पहले लालू प्रसाद यादव ने विश्वास जताया की वह बरी होंगे। रांची में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हमें देश की न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है और हम उसका सम्मान करते हैं। जैसा 2G में हुआ, अशोक चव्हाण का हुआ, वैसा ही हमारा भी होगा।'

इसे भी पढ़ेंः लालू और जगन्नाथ मिश्रा पर फैसला आज, जानें कब क्या हुआ

Live:

लालू ने ट्वीट में कहा, 'धूर्त भाजपा अपनी जुमलेबाज़ी व कारगुज़ारियों को छुपाने और वोट प्राप्त करने के लिए विपक्षियों का पब्लिक पर्सेप्शन बिगाड़ने के लिए राजनीति में अनैतिक और द्वेष की भावना से ग्रस्त गंदा खेल खेलती है।'

लालू प्रसाद यादव के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से लगातार ट्वीट किए जा रहे हैं

लालू यादव दोषी करार, तीन जनवरी को सुनाया जाएगा फैसला

अदालत की कार्रवाई खत्म, लालू कोर्ट में हैं मौजूद

कोर्ट के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, भारी संख्या में सुरक्षाबल मौजूद

रांची कोर्ट के बाहर तेजस्वी यादव भी हैं मौजूद

रांची में सीबीआई अदालत के बाहर जमे हुए हैं आरजेडी समर्थक

चारा घोटाला मामले में सीबीआई अदालत में अब दोपहर बाद 3 बजे आएगा फैसला।

फैसले से पहले लालू यादव ने जताई इंसाफ की उम्मीद।

लालू और पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र समेत 22 आरोपियों पर आएगा फैसला।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें