logo-image

LIVE: CBI में घमासान जारी, आलोक वर्मा पहुंचे SC तो अस्थाना के खिलाफ जांच के लिए अधिकारी नियुक्त

देश की सबसे बड़ी जांच ऐजेंसी केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) में भ्रष्टाचार के एक मामले को लेकर पूर्व निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्‍थाना के बीच घमासान मचा हुए है

Updated on: 24 Oct 2018, 11:56 AM

नई दिल्ली:

देश की सबसे बड़ी जांच ऐजेंसी केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) में भ्रष्टाचार के एक मामले को लेकर पूर्व निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्‍थाना के बीच घमासान मचा हुए है. केंद्र सरकार ने दोनों अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए इन्हें छुट्टी पर भेज दिया। केंद्र सरकार के छुट्टी पर भेजे जाने के आदेश के खिलाफ सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. उनकी ओर से अधिवक्‍ता गोपाल शंकरनारायणन ने दाखिल याचिका में कहा है कि आलोक वर्मा के छुट्टी पर जाने से कई संवेदनशील मामलों की जांच प्रभावित हो सकती है. वर्मा की याचिका पर 26 अक्‍टूबर को सुनवाई हो सकती है. इससे पहले बुधवार सुबह में केंद्र सरकार ने निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्‍थाना को छुट्टी पर भेज दिया. इसके बाद नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम निदेशक बनाया गया है.

इस बड़ी खबर पर हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ

calenderIcon 11:25 (IST)
shareIcon

सीबीआई में डीआईजी मनीष कुमार सिन्हा, डीआईजी तरुण गाबा, डीआईजी जसबीर सिंह, डीआईजी अनीश प्रसाद, डीआईजी केआर चौरसिया, एचओबी रामगोपाल और एसपी सतीश डागर का हुआ तबादला. ये अधिकारी राकेश अस्थाना पर लगे आरोपों की कर रहे थे जांच

calenderIcon 11:20 (IST)
shareIcon

सीबीआई के डिप्टी एसपी एके बस्सी का हुआ ट्रांसफर, एसीबी पोर्ट ब्लेयर और एडिशनल एसपी सीबीआई एसएस गम को सीबीआई में लगाया गया, यही अधिकारी अस्थाना पर लगे आरोपों की करेंगे जांच

calenderIcon 11:18 (IST)
shareIcon


सीबीआई के अंतरिम निदेशक बनते ही नागेश्वर राव ने किए कई अफसरों के तबादले

calenderIcon 11:16 (IST)
shareIcon

आईपीएस अधिकारी नागेश्वर राव ने अंतरिम निदेशक के तौर पर संभाला सीबीआई का कार्यभार

calenderIcon 11:15 (IST)
shareIcon

सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा सीबीआई दफ्तर में किसी भी रूम को नहीं किया गया है सील

calenderIcon 11:14 (IST)
shareIcon

छुट्टी पर भेजे जाने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा