logo-image

कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी ने की सुषमा स्वराज से मुलाकात

पाकिस्तान में अपने बेटे से मुलाकात के बाद कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की। उनके साथ पूरा परिवार भी था।

Updated on: 26 Dec 2017, 01:52 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान में अपने बेटे से मुलाकात के बाद कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की। उनके साथ पूरा परिवार भी था।

विदेशमंत्री सुषमा स्वराज के घर पर हुई इस मुलाकात के दौरान विदेश सचिव और मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद थे।

सोमवार को पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय में कुलभूषण जाधव से उनकी पत्नी और मां ने मुलाकात की। जाधव, भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी हैं, जिन्हें पाकिस्तान ने कथित जासूसी के आरोप में गिरफ्तार कर रखा है।

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के मुताबिक इस मुलाकात के दौरान भारत के उप-उच्चायुक्त जे पी सिंह और एक महिला पाक अधिकारी भी मौजूद थे।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय में जाधव की पत्नी और मां से मुलाकात तो हुई, लेकिन उनके बीच शीशे की दीवार दिखाई दे रही है। जिसके बाद से इस मुलाकात के तरीकों को लेकर सवाल भी खड़े हो रहे हैं।

और पढ़ें: गुजरात में दूसरी बार 'रुपाणी राज' शुरू, लगतार छठी बार बीजेपी की सरकार

सोमवार को जाधव का परिवार इस्लामाबाद पहुंचा और वहां से भारतीय उच्चायोग गए। इसके बाद पाकिस्तान के समयानुसार दोपहर करीब 1 बजे पाकिस्तनी विदेश विभाग जाकर कुलभूषण जाधव से मुलाकात की।

और पढ़ें: भारत ने लिया बदला, LoC पार कर मार गिराए 6 पाकिस्तानी जवान