logo-image

भारत-वेस्‍टइंडीज के मुकाबले से पहले जानें मैदान का पूरा हाल

भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच कुछ ही देर में तीन टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच खेला जाएगा.

Updated on: 06 Aug 2019, 06:30 PM

नई दिल्‍ली:

भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच कुछ ही देर में तीन टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच खेला जाएगा. भारत दो मैच जीतकर अजेय बढ़त बना चुका है. लेकिन फिर भी क्‍लीन स्‍वीप के इरादे से उतरेगा. मैच गुयाना के प्रोवीडेंस स्‍टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान की बात करें तो यहां अब तक जितने भी मैच खेले गए हैं, उनमें पहली पारी का औसत स्‍कोर 138 रन है, वहीं दूसरी पारी का औसत स्‍कोर मात्र 88 रन ही है। प्रोवीडेंस स्‍टेडियम में सर्वाधिक स्‍कोर 194/5 रन है, जो भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच में बने थे. न्‍यूनतम स्‍कोर 46 रन है, जो बांग्‍लादेश-वेस्‍टइंडीज के बीच खेले गए मैच में बने थे. इस मैदान पर खेले गए मैचों में सबसे ज्‍यादा रनों का पीछा 139 हुआ है. वहीं जिम्‍बॉब्‍वे और न्‍यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच में सबसे कम 84 रन को बचा लिया गया था. मैच में सबकी निगाहें इसी पर हैं कि भारत एक बार फिर वेस्‍टइंडीज को हराकर सीरीज को 3-0 से जीते.
टी-20 सीरीज खत्म होने के बाद 8 अगस्त से दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वनडे के बाद भारत और वेस्टइंडीज 22 अगस्त से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेंगे. भारत का वेस्टइंडीज दौरा 3 सितंबर को खत्म हो जाएगा. जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका भारत के दौरे पर आएगी. दक्षिण अफ्रीका यहां 3 टी-20 और 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. 15 सितंबर से शुरू होने वाला दक्षिण अफ्रीका दौरा 23 अक्टूबर को खत्म होगा.