logo-image

Khoj Khabar: 'नागरिकता' पर अराजकता क्यों, दिल्ली में किसने लगाई आग?

दिल्ली में 'नागरिकता' पर अराजकता क्यों? कौन लगा रहा है दिल्ली में आग? मुद्दे पर टीवी शो खोज खबर में दीपक चौरसिया ने आए मेहमानों के साथ चर्चा की.

Updated on: 24 Feb 2020, 10:13 PM

नई दिल्ली:

शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन पर बैठे प्रदर्शनकारी उग्र हो उठे हैं. दिल्ली के जाफराबाद और मौजपुर इलाकों में प्रदर्शनकारियों ने आगजनी की लगभग 40 पुलिसकर्मी एसीपी और डीसीपी सहित घायल हुए, जबकि एक पुलिस कर्मी की मौत भी हो गई. इस प्रदर्शन के दौरान झड़प में एक प्रदर्शनकारी भी मारा गया है. इस मुद्दे पर टीवी शो खोज खबर में दीपक चौरसिया ने कई मेहमानों के साथ चर्चा की. इस डिबेट में उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अवधेश कुमार, सोशल एक्टिविस्ट शबनम खान, इस्लामिक स्कॉलर इरफा जान, स्थानीय निवासी पूनम दुबे, राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला और इस्लामिक स्कॉलर अतीक-उर-रहमान ने हिस्सा लिया है.