logo-image

Flood Live Updates: भारतीय वायुसेना ने गर्भवती महिला को बचाया, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बताया जा रहा है कि 8 अगस्त से लेकर अब तक केरल के 8 जिलों में 57 लोगोंकी मौत हो गई है. हालातों को देखते हुए मौसम विभाग ने केरल के तीन जिलों वायनाड, कन्नुर और कसरगौड में रविवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है

Updated on: 11 Aug 2019, 12:26 PM

नई दिल्ली:

देशभर में बारिश का कहर लगातार जारी है. इस बीच देश के 1-2 नहीं बल्कि 4 राज्य बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है. इनमें केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश शामिल है. जानकारी के मुताबिक चारों राज्यों में बाढ़ के कारण 114 लोगों की मौत हो गई है. इनमें केवल मध्य प्रदेश में ही 32 लोगों की मौत की खबर है.

इसके अलावा बताया जा रहा है कि 8 अगस्त से लेकर अब तक केरल के 8 जिलों में 57 लोगोंकी मौत हो गई है. हालातों को देखते हुए मौसम विभाग ने केरल के तीन जिलों वायनाड, कन्नुर और कसरगौड में रविवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इन हालातों के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज यानी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड का दौरा करेंगे.  

calenderIcon 14:15 (IST)
shareIcon

कर्नाटकः एयरफोर्स का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 6 लोगों को बचाया



calenderIcon 14:06 (IST)
shareIcon

कर्नाटक में होसानगर में भारी बारिश जारी है. इसके वजह से वहां स्थित चकरा डैम और सेवखेलु पानी से भर गया है.



calenderIcon 13:51 (IST)
shareIcon

गुजरात में बारिश और बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच गुजरात पुलिस के एक कॉन्स्टेबल की बारिश में फंसे बच्चों को बचाने की तस्वीर सामने आई है. कॉन्स्टेबल पृथ्वीराज सिंह जाडेजा दो बच्चियों को अपने कंधे पर बैठाकर उनको सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे हैं. 



calenderIcon 12:27 (IST)
shareIcon

केरल में ही अब तक 60 मरे

केरल के मुख्यमंत्री पिन्नरई विजयन ने रविवार को स्वीकार किया है केरल में रविवार तक बाढ़ की चपेट में आकर 60 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है.

calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

गुजरात में रेल यातायात प्रभावित

गुजरात के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है।


रद्द रेल सेवाए (प्रारंभिक स्टेशन से)
1. गाडी सं 14321, बरेली-भुज एक्सप्रेस दिनांक 12.08.19 को

calenderIcon 10:49 (IST)
shareIcon

बाढ़ का पानी कोल्हापुर के शिरोली गांव से अब कम हो रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है 



calenderIcon 09:58 (IST)
shareIcon

वहीं दूसरी ओर ओडिशा में भारी बारिश और बाढ़ के चलते हुए नुकसान पर सरकार ने एक रिपोर्ट बनाने का आदेश दिया और उसे एक हफ्ते अंदर सौंपने का निर्देश दिया है 



calenderIcon 09:56 (IST)
shareIcon

वहीं केरल के नीलांबुर के मलप्पुरम जिले कवलप्परा में में 8 अगस्त को हुई लैंडस्लाइड की घटना में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है



calenderIcon 09:51 (IST)
shareIcon

वहीं महाराष्ट्र के सांगली में रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है



calenderIcon 09:50 (IST)
shareIcon

केरल में भारी बारिश के चलते रेलवे लाइनों पर पेड़ गिर गए हैं जिसकी वजह से ट्रेन सर्विस में बदलाव किए गए हैं



calenderIcon 08:21 (IST)
shareIcon

इस बीच गृह मंत्री अमित शाह कर्नाटक के बाढ़ग्रस्त बेलगावी जिले का हवाई सर्वेक्षण करेंगे



calenderIcon 08:01 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र में बाढ़ के चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है. पुणे के डिविजनल कमिश्नर ऑफिस की तरफ से बताया गया है कि महाराष्ट्र के सांगली में 37 और कोल्हापुर में 48 टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं. सांगली में लोगों को सुक्षित जगहों पर पहुंचाने के लिए 95 नावों का इस्तेमाल किया गया है जबिक कोल्हापुर में 74 नावों का इस्तेमाल किया जा रहा है.  



calenderIcon 07:52 (IST)
shareIcon

इन राज्यों के अलावा गुजरात में भी बाढ़ से हालात लगातार बिगड़ते दिख रहे हैं. शनिवार को यहां बाढ़ग्रस्त क्षेत्र से इंडियन एयरफोर्स ने एक लड़की को रेस्क्यू किया