logo-image

कार्ती चिदंबरम हुए सीबीआई के सामने पेश, पूछताछ में करेंगे सहयोग

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ती चिदंबरम बुधवार को सीबीआई के सामने पेश हुए। इससे पहले सीबीआई और ईडी ने आईएनएक्स मामले में पेशी के लिए कार्ति को समन भेजा था।

Updated on: 23 Aug 2017, 02:03 PM

नई दिल्ली:

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ती चिदंबरम बुधवार को सीबीआई के सामने पेश हुए। इससे पहले सीबीआई और ईडी ने आईएनएक्स मामले में पेशी के लिए कार्ति को समन भेजा था।

समन को रद्द करने के लिए कार्ती ने मद्रास हाईकोर्ट से गुहार लगाई थी, लेकिन कोर्ट ने उनकी अर्जी को नामंजूर कर दिया था। कार्ती सुबह दस के करीब नई दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय पहुंचे। 18 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने कार्ती चिदंबरम को सीबीआई के सामने पेश होने के निर्देश दिया था।

यह भी पढ़ें: राजनीतिक संकट की ओर तमिलनाडु, दिनाकरन ने पलानीसामी के मंत्री को AIADMK से निकाला

गौरतलब है कि जब पी. चिदबंरम देश के वित्त मंत्री थे तब फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (एफआईपीबी) ने आईएनएक्स मीडिया के फंड को मंजूरी दी थी। इसमें कार्ती के साथ इंद्राणी मुखर्जी और पीटर मुखर्जी का नाम भी शामिल था। कार्ती चिदंबरम पर इस मामले में संलिप्त होने का आरोप है।

वहीं, उन पर विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के उल्लंघन के मामले में भी ईडी ने नोटिस जारी किया है। आरोप था कि वह वासन हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड और मैसर्स एडवांटेज स्ट्रेटजिक कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी से कथित तौर पर जुड़े हुए हैं जिसने कंपनी से जुड़े कई विदेशी निवेशकों के करीब 2100 करोड़ रुपये गबन कर लिये हैं।

आरोप है कि लेन देन मामले में कार्ती चिदंबरम को इसमें करीब 45 करोड़ रुपए मिले थे।

और पढ़ें: मोदी सरकार ने दिये संकेत, तीन तलाक पर नए कानून की जरूरत नहीं