logo-image

कानपुर: राष्ट्रपति कोविंद से मां ने अपने बेटे के लिए मांगी इच्छा मृत्यु

उत्तर प्रदेश के कानपुर की एक महिला ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर अपने बेटे के लिए इच्छा मृत्यु की मांग की है।

Updated on: 15 Sep 2017, 09:42 AM

highlights

  • कानपुर की एक महिला ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर अपने बेटे के लिए इच्छा मृत्यु की मांग की है
  • कानपुर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का गृह जिला है और वह दो दिनों के लिए उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के कानपुर की एक मां ने इलाज नहीं करा पाने की मजबूरी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से अपने बेटे के लिए इच्छा मृत्यु दिए जाने की मांग की है।

महिला के बेटे की उम्र 10 साल है और वह कैंसर से पीड़ित है।

महिला ने राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी में कहा है कि कैंसर के महंगे इलाज की वजह से वह अपने बेटे को ठीक नहीं करा सकती हैं।

कानपुर रामनाथ कोविंद का गृह जिला है और वह गुरुवार से दो दिनों के उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं।