logo-image

एक हादसा दर्द हज़ार: जब अपनों की तलाश शवगृह में हो रही (Video)

कानपुर रेल हादसे में कई लोगों की मौत हो गई। कई घायल हो गए।

Updated on: 22 Nov 2016, 03:45 PM

यूपी:

कानपुर रेल हादसे में कई लोगों की मौत हो गई। कई घायल हो गए। हादसे के बाद उन परिजनों के ऊपर पहाड़ टूट पड़ा है, जिनके अपने इस घटना का शिकार हो गए हैं। यहां तक कि हिम्मत बांध कर शवगृह तक भी जा रहे हैं, हर शवों के चेहरे से कपड़ा हटा कर देख रहे हैं, ताकि कम से कम अपनों का शव ही मिल सके।

ये भी पढ़ें: एक हादसा दर्द हज़ार: दीपू और अर्पित अब कभी घर नहीं लौट पाएंगे (Video)

कानपुर के हैलेट अस्पताल में रेलवे पुलिस से अनिल मिश्रा जवाब मांग रहे हैं। वह अपनी छोटी बहन रश्मि द्विवेदी को तलाश की तलाश कर रहे हैं। अनिल ने उस बोगी की हर एक बर्थ देख ली, जहां उसकी बहन बैठी थी। बहन के वहां नहीं मिलने पर अनिल हैलट अस्पताल की मॉर्चरी में पहुंचे। घायलों में भी रश्मि की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली।

ये भी पढ़ें: एक हादसा दर्द हज़ार: उसे इंतज़ार था पत्नी-बेटे का लेकिन हाथ लगा उनका निर्जीव शरीर (Video)

अनिल के मुताबिक, इस दुख की घड़ी में दर्द पर मरहम लगाना तो दूर, रेलवे पुलिस ठीक से बात भी नहीं कर रही है। वहीं, इस मुश्किल घड़ी में पुराने नोटों के बंद होने की वजह से भी परेशानी हो रही है।

ये भी पढ़ें: एक हादसा दर्द हज़ार: जब एक भरे-पूरे परिवार का सफ़र बन गया उनका आखिरी सफ़र