logo-image

कानपुरः फीता काटने के लिए नहीं मिली कैंची, जोशी ने उखाड़कर फेंका रिबन

सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी अधिकारियों की लापरवाही के कारण गुस्सा हो गए।

Updated on: 22 Feb 2018, 06:43 PM

नई दिल्ली:

कानपुर में एक कार्यक्रम के उद्घाटन करने पहुंचे सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी अधिकारियों की लापरवाही के कारण गुस्सा हो गए। बतौर मुख्य अतिथि वह इस कार्यक्रम में पहुंचे थे लेकिन फीता काटने के लिए उन्हें कैंची नहीं मिली।

कैंची न मिलने के कारण नाराज सांसद ने फीते को अपने हाथों से उखाड़कर फेंक दिया और अधिकारियों को भी जमकर लताड़ लगाई। जोशी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि जोशी सोलर लाइट पैनल का उद्घाटन करने कानपुर पहुंचे थे। उनके नाराज होने के बाद आनन-फानन में कैंची की व्यवस्था की गई लेकिन उन्होंने दोबारा फीता काटने से इनकार कर दिया।

विडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि सासंद अधिकारियों की लापरवाही से वह खासे नाराज हो गए हैं। गुस्से के दौरान वहां मौजूद लोग उन्हें शांत कराने की कोशिश करते दिख रहे हैं।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें