logo-image

ममता पर कैलाश विजयवर्गीय का तंज, कहा- प्रशांत जिस कॉलेज से पढ़ाई की है अमित शाह उसके कुलपति हैं

ममता बनर्जी के इस कदम पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने तंज कसा है.

Updated on: 09 Jun 2019, 01:29 PM

highlights

  • कैलाश विजयवर्गीय ने ममता पर साधा निशाना
  •  विजयवर्गीय ने कहा- ममता बनर्जी डूबती नाव है कोई नहीं बचा सकता
  • प्रशांत किशोर ममता बनर्जी को नहीं बचा सकते हैं

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल में 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं. बंगाल में बीजेपी की बढ़ती लोकप्रियता और लोकसभा चुनाव परिणाम को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी परेशान है. इसलिए वो चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की सेवाएं लेने जा रही है. इस बाबत ममता बनर्जी ने प्रशांत किशोर से मुलाकात भी की. ममता बनर्जी के इस कदम पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने तंज कसा है.

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ममता बनर्जी डूबता जहाज हैं अब उन्हें कोई नहीं बचा सकता है. उन्होंने भले ही अपने डूबते जहाज को बचाने के लिए रणनीतिकार प्रशांत किशोर से बात की हो, लेकिन प्रशांत भी इसे नहीं बचा सकते.

इसे भी पढ़ें: हवाओं के साथ हल्की बारिश से मध्य प्रदेश की जनता को मिली गर्मी से थोड़ी राहत

इसके साथ ही विजयवर्गीय एक फिल्म का डायलॉग बोलते हुए कहा कि प्रशांत किशोर जिस यूनिवर्सिटी से पढ़कर आए हैं उस यूनिवर्सिटी के बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कुलपति हैं.

बता दें कि प्रशांत किशोर कोलकाता में कुछ दिन पहले ममता बनर्जी से मुलाकात की थी. इससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वहां होने वाले विधासभा चुनाव में वो ममता बनर्जी के लिए काम करेंगे. प्रशांत की कंपनी अलग-अलग पार्टियों के लिए काम करती है.