logo-image

जेपी नड्डा का बीजेपी अध्‍यक्ष बनना तय, जानें 12 बड़ी बातें

बीजेपी शासित सभा राज्यों के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, केंद्रीय संगठन से जुड़े नेता भी दोपहर तक दिल्ली पहुंच जाएंगे. दोपहर तक नए अध्‍यक्ष के नाम का ऐलान भी हो जाएगा.

Updated on: 20 Jan 2020, 10:57 AM

नई दिल्‍ली:

अगर सब कुछ तय रहा तो सोमवार को बीजेपी (BJP) के अध्‍यक्ष पद पर जेपी नड्डा (JP Nadda) की ताजपोशी हो जाएगी. अध्‍यक्षी के लिए उनका नाम तय माना जा रहा है. इस खास मौके पर कई राज्यों से बीजेपी नेता और कार्यकर्ता दिल्ली पहुंच चुके हैं. बीजेपी शासित सभा राज्यों के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, केंद्रीय संगठन से जुड़े नेता भी दोपहर तक दिल्ली पहुंच जाएंगे. दोपहर तक नए अध्‍यक्ष के नाम का ऐलान भी हो जाएगा. 'परीक्षा पे चर्चा' के बाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दोपहर बाद करीब 4 बजे बीजेपी हेड क्‍वार्टर (BJP Head Office) पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे.

यह भी पढ़ें : कपिल सिब्‍बल-सलमान खुर्शीद के बाद भूपेंदर सिंह हुड्डा ने भी CAA को संवैधानिक बताया

निवर्तमान अध्‍यक्ष अमित शाह (Amit Shah) के अध्यक्ष का कार्यकाल पिछले साल जनवरी में ही पूरा चुका था, लेकिन लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections) को देखते हुए वे पद पर बने रहे. मोदी सरकार 2.0 में जेपी नड्डा को जगह नहीं मिली तभी यह साफ हो गया था कि उन्हें बीजेपी का नया अध्‍यक्ष बनाया जाएगा. अमित शाह के गृह मंत्री बनाए जाने के बाद जेपी नड्डा को कार्यकारी अध्‍यक्ष बनाया गया था. जानें बीजेपी के भावी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के बारे में :

  1. अमित शाह, नरेन्द्र मोदी के बेहद करीब माने जाते हैं.
  2. पटना में ABVP के जरिए छात्र आंदोलन में कूदे.
  3. 1975 में जेपी आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई.
  4. 1983 में हिमाचल विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए.
  5. 1991 में BJP युवा मोर्चा में राष्ट्रीय अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी मिली.
  6. मुरली मनोहर जोशी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा में युवाओं के साथ रहे.
  7. 1993 में पहली बार हिमाचल के बिलासपुर से विधायक चुने गए.
  8. 1998-2003 में हिमाचल प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बने.
  9. 2010 में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बने.
  10. 2012 में हिमाचल से राज्यसभा के सदस्य निर्वाचित हुए.
  11. 2013 में राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय महामंत्री चुने गए.
  12. 2014 में केंद्रीय चुनाव प्रबंध समिति के सदस्य रहे.