logo-image

अहमदाबाद पहुंची जेएनयू की आंच, ABVP और NSUI में हिंसक झड़प

दिल्ली के जेएनयू में दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प की आंच अब अहमदाबाद पहुंच गई है. मंगलवार को अहमदाबाद में छात्र संगठन एनएसयूआई और एबीवीपी के बीच हिंसक झड़प देखने को मिली.

Updated on: 07 Jan 2020, 01:37 PM

अहमदाबाद:

दिल्ली के जेएनयू में दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प की आंच अब अहमदाबाद पहुंच गई है. मंगलवार को अहमदाबाद में छात्र संगठन एनएसयूआई और एबीवीपी के बीच हिंसक झड़प देखने को मिली. इसमें कुछ लोगों के चोटें भी आई हैं. पुलिस को स्थिति को काबू करने के लिए लाठीचार्ज भी करना पड़ा.


वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अहमदाबाद की सड़कों पर दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. लाठी और डंडों से एक दूसरे पर हमला किया गया. इस घटना में 10 लोगों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि जेएनयू में हुई हिंसा के विरोध में दोनों संगठनों के छात्र एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान यह प्रदर्शन हिंसक झड़प में तब्दील हो गया. दोनों ओर से एक दूसरे के खिलाफ मारपीट की गई. पुलिस को स्थिति को काबू करने के लिए लाठीचार्ज का सामना करना पड़ा. फिलहाल स्थिति काबू में है.